लखनऊ : देश में लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. ऐसे में विभिन्न दलों के नेता चुनावी बिसात बिछाने में जुट गए हैं. न्यूज चैनल पर चुनाव को लेकर भी तमाम तरह के कार्यक्रम शुरू किए गए हैं. एक चैनल ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर एक व्यक्ति विशेष कार्यक्रम प्रसारित किया. आरोप है कि इस चैनल पर बसपा सुप्रीमो मायावती को चंद्रावती कहा गया, जिस पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने जोरदार आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने संबंधित चैनल को सख्त हिदायत दी है. मायावती ने इस संबंध में ट्वीट किया है जिसके बाद लगातार बसपा सुप्रीमो के फॉलोअर संबंधित न्यूज़ चैनल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
-
1.मीडिया में जातिवादी मानसिकता वाले एक वर्ग द्वारा ’व्यक्ति विशेष’ कार्यक्रम में कमजोर व उपेक्षित वर्गों को उनका संवैधानिक हक दिलाकर उन्हें आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का जीवन दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाली बीएसपी प्रमुख के नाम के साथ खिलवाड़ अनुचित व गैरजिम्मेदाराना।
— Mayawati (@Mayawati) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1.मीडिया में जातिवादी मानसिकता वाले एक वर्ग द्वारा ’व्यक्ति विशेष’ कार्यक्रम में कमजोर व उपेक्षित वर्गों को उनका संवैधानिक हक दिलाकर उन्हें आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का जीवन दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाली बीएसपी प्रमुख के नाम के साथ खिलवाड़ अनुचित व गैरजिम्मेदाराना।
— Mayawati (@Mayawati) August 28, 20231.मीडिया में जातिवादी मानसिकता वाले एक वर्ग द्वारा ’व्यक्ति विशेष’ कार्यक्रम में कमजोर व उपेक्षित वर्गों को उनका संवैधानिक हक दिलाकर उन्हें आत्म-सम्मान व स्वाभिमान का जीवन दिलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाली बीएसपी प्रमुख के नाम के साथ खिलवाड़ अनुचित व गैरजिम्मेदाराना।
— Mayawati (@Mayawati) August 28, 2023
लोकसभा चुनाव मायावती ने अकेले लड़ने का एलान किया है इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हैं. जहां मायावती के इस कदम को बीएसपी से जुड़े लोग और दलित समुदाय से आने वाले मतदाता सही कदम बता रहे हैं वहीं राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि बसपा सुप्रीमो को गठबंधन का हिस्सा होना चाहिए, नहीं तो उन्हें लोकसभा चुनाव में कोई लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में जब मायावती ने अखिलेश यादव से गठबंधन कर चुनाव लड़ा था तभी 10 सीटें जीत पाई थीं. जब विधानसभा चुनाव 2022 में अकेले लड़ा तो सिर्फ एक सीट जीतने में सफल हो पाईं.