ETV Bharat / state

मायावती बोलीं, भाजपा को कड़ी टक्कर देने में विफल साबित हुई है सपा - Bharatiya Janata Party

बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है. मायवती ने कहा है कि विधानसभा में भी भारी संख्या बल होने के बावजूद सरकार के विरुद्ध सपा काफी लाचार व कमजोर दिख रही है.

Etv Bharat
BSP President Mayawati tweet
author img

By

Published : Sep 21, 2022, 2:41 PM IST

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को ऐसा ट्वीट किया था, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई कि लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर नरम पड़ती जा रही हैं. उनके ट्वीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे है.इसके उलट दूसरे ही दिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर ले लिया. मायावती ने विधायकों की बड़ी संख्या होने के बावजूद सदन में भाजपा के खिलाफ मुखर होकर विरोध न करने पर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है.

मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि, भाजपा की घोर जातिवादी, साम्प्रदायिक व जनहित-विरोधी नीतियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश की सेक्युलर शक्तियों ने सपा को वोट देकर यहां प्रमुख विपक्षी पार्टी तो बना दिया, लेकिन यह पार्टी भाजपा को कड़ी टक्कर देने में विफल साबित होती हुई साफ दिख रही है, क्यों?

BSP President Mayawati tweet
BSP President Mayawati tweet

मायावती ने इसके बाद एक और ट्वीट कर लिखा कि यही कारण है कि भाजपा सरकार को यूपी की करोड़ों जनता के हित व कल्याण के विरुद्ध पूरी तरह से निरंकुश व जनविरोधी सोच व कार्यशैली के साथ काम करने की छूट मिली हुई है. विधानसभा में भी भारी संख्या बल होने के बावजूद सरकार के विरुद्ध सपा काफी लाचार व कमजोर दिखती है, अति-चिन्तनीय.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से बहुजन समाज पार्टी को सिर्फ एक ही सीट पर जीत हासिल हुई थी. बसपा का वर्तमान में सिर्फ एक ही विधायक है जबकि समाजवादी पार्टी ने अकेले ही विधानसभा में 111 सीटें जीती थी और विपक्ष के रूप में बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी के सदस्य सदन के अंदर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षियों का नहीं खुलेगा खाता

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को ऐसा ट्वीट किया था, जिसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई कि लोकसभा चुनाव से पहले यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर नरम पड़ती जा रही हैं. उनके ट्वीट को लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह के कयास लगाए जाने लगे है.इसके उलट दूसरे ही दिन बसपा सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी को निशाने पर ले लिया. मायावती ने विधायकों की बड़ी संख्या होने के बावजूद सदन में भाजपा के खिलाफ मुखर होकर विरोध न करने पर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है.

मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि, भाजपा की घोर जातिवादी, साम्प्रदायिक व जनहित-विरोधी नीतियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश की सेक्युलर शक्तियों ने सपा को वोट देकर यहां प्रमुख विपक्षी पार्टी तो बना दिया, लेकिन यह पार्टी भाजपा को कड़ी टक्कर देने में विफल साबित होती हुई साफ दिख रही है, क्यों?

BSP President Mayawati tweet
BSP President Mayawati tweet

मायावती ने इसके बाद एक और ट्वीट कर लिखा कि यही कारण है कि भाजपा सरकार को यूपी की करोड़ों जनता के हित व कल्याण के विरुद्ध पूरी तरह से निरंकुश व जनविरोधी सोच व कार्यशैली के साथ काम करने की छूट मिली हुई है. विधानसभा में भी भारी संख्या बल होने के बावजूद सरकार के विरुद्ध सपा काफी लाचार व कमजोर दिखती है, अति-चिन्तनीय.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से बहुजन समाज पार्टी को सिर्फ एक ही सीट पर जीत हासिल हुई थी. बसपा का वर्तमान में सिर्फ एक ही विधायक है जबकि समाजवादी पार्टी ने अकेले ही विधानसभा में 111 सीटें जीती थी और विपक्ष के रूप में बड़ी तादाद में समाजवादी पार्टी के सदस्य सदन के अंदर मौजूद हैं.

ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्षियों का नहीं खुलेगा खाता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.