लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती यह मानकर चल रही हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha elections 2024) निर्धारित समय से पहले ही कराए जा सकते हैं. इसलिए वह इसकी तैयारी में लग गई हैं. बसपा सुप्रीमो ने शनिवार को उत्तराखंड की मीटिंग की तो रविवार को मायावती ने झारखंड की 14 लोकसभा सीटों को लेकर समीक्षा की. मायावती ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि इन 14 सीटों के लिए वह मिशन से जुड़े अंबेडकरवादियों को आगे बढ़ाएंगे.
-
2. आदिवासी बाहुल्य झारखण्ड राज्य में भी कर्मठ, ईमानदार व मिशनरी लोगों को आगे करके पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने का आह्वान, क्योंकि ऐसे अम्बेडकरवादी लोगों की विरोधी पार्टियों द्वारा घोर उपेक्षा व तिरस्कार लगातार जारी। गठबंधन के भरोसे न रहें और अपनी पैरों पर खुद खड़े हों।
— Mayawati (@Mayawati) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2. आदिवासी बाहुल्य झारखण्ड राज्य में भी कर्मठ, ईमानदार व मिशनरी लोगों को आगे करके पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने का आह्वान, क्योंकि ऐसे अम्बेडकरवादी लोगों की विरोधी पार्टियों द्वारा घोर उपेक्षा व तिरस्कार लगातार जारी। गठबंधन के भरोसे न रहें और अपनी पैरों पर खुद खड़े हों।
— Mayawati (@Mayawati) September 3, 20232. आदिवासी बाहुल्य झारखण्ड राज्य में भी कर्मठ, ईमानदार व मिशनरी लोगों को आगे करके पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने का आह्वान, क्योंकि ऐसे अम्बेडकरवादी लोगों की विरोधी पार्टियों द्वारा घोर उपेक्षा व तिरस्कार लगातार जारी। गठबंधन के भरोसे न रहें और अपनी पैरों पर खुद खड़े हों।
— Mayawati (@Mayawati) September 3, 2023
आदिवासी बाहुल्य झारखण्ड राज्य में भी कर्मठ, ईमानदार व मिशनरी लोगों को आगे करके पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने का आह्वान किया है. अम्बेडकरवादी लोगों की विरोधी पार्टियों द्वारा घोर उपेक्षा व तिरस्कार लगातार जारी है. गठबंधन के भरोसे न रहें और अपनी पैरों पर खुद खड़े हों. उन्होंने कहा था कि मिशनरी के लोगों को हम आगे बढ़ेंगे.
गौरतलब है कि मायावती ने शनिवार को किए गए अपने ट्वीट में यह अनुमान लगाया था कि लोकसभा चुनाव समय से पहले किया जा सकते हैं. इसलिए उनकी पार्टी अभी से ही चुनाव की तैयारी में जुट रही है. जिसमें उन्होंने सबसे पहले उत्तराखंड की बैठक की और अब झारखंड की बैठक करके मायावती ने अपने साफ कर दिया है कि वह अकेली कई राज्यों में चुनाव लड़ेंगी. (UP Politics News)