ETV Bharat / state

हरियाणा में हिंसा रोकने में विफल रही सरकार, बसपा के शासन से लें सबक: मायावती - नूंह हिंसा हरियाणा

बसपा अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने हरियाणा हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई.

बसपा अध्यक्ष मायावती
बसपा अध्यक्ष मायावती
author img

By

Published : Aug 2, 2023, 1:52 PM IST

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी मुख्यालय से बयान जारी कर हरियाणा हिंसा पर हरियाणा सरकार को घेरा है. उन्होंने सवाल किया है कि आखिर हरियाणा सरकार ने प्रस्तावित यात्रा को सुरक्षा क्यों नहीं दी? नूंह हिंसा को हरियाणा सरकार रोकने में नाकाम रही. कानून व्यवस्था पूरी तरह से हरियाणा में फेल हो गई. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि हरियाणा सरकार की मदद की जाए.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. अनेक लोग वहां पर हताहत हुए हैं. धार्मिक स्थलों सहित संपत्तियों की भारी हानि हुई है. इससे यह साबित होता है कि मणिपुर की तरह हरियाणा में भी कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. वहां की सरकार का खुफिया तंत्र भी पूरी तरह निष्क्रिय है. यह दुर्भाग्यपूर्ण व चिंताजनक है.

मायावती ने कहा कि हरियाणा सरकार की राज्य का यह दावा है कि वीएचपी व अन्य सहयोगी संगठनों की यात्रा पर सांप्रदायिक दंगा पथराव को लेकर शुरू हुआ, जिससे यह स्पष्ट है कि हरियाणा सरकार उस यात्रा को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल रही है. जबकि राज्य के शासन प्रशासन व खासकर खुफिया तंत्र को इन मामलों को लेकर हर प्रकार से काफी चुस्त-दुरुस्त होना चाहिए था. कुल मिलाकर इससे वहां की राज्य सरकार की नीति, नीयत और कार्यशैली पर भी काफी कुछ सवाल उठना स्वाभाविक है. अगर वहां की राज्य सरकार इस प्रस्तावित यात्रा के लिए जुलूस और प्रदर्शन को सुरक्षा नहीं दे सकती थी, तो सरकार को इसके आयोजन की अनुमति ही क्यों दी जाती है?

बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि इसका जवाब हर सभ्य सरकार को अपने आप से जरूर करना चाहिए. खासकर नूंह की घटना को लेकर. यह लगता है कि हरियाणा राज्य के पास हिंसा भड़कने से रोकने की कोई नीति नहीं थी. उन्होंने कहा कि चाहे मणिपुर हो या हरियाणा सहित अन्य राज्य, यहां दर्दनाक और शर्मनाक घटनाएं हुई हैं. बहुजन समाज पार्टी की सरकार ने यूपी में चार बार ये करके दिखाया है कि कहीं भी किसी तरह का कोई दंगा नहीं हुआ. कानून व्यवस्था एकदम पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रही. इससे अन्य सरकारों को सबक लेना चाहिए. मेरी मांग है कि हरियाणा सरकार को सांप्रदायिक भाईचारा और अमन चैन कायम करने के लिए निष्पक्ष और ईमानदार प्रयास तुरंत शुरू कर देना चाहिए.

मायावती ने केंद्र सरकार से कहा कि इस मामले में राज्य सरकार की हर मदद के लिए केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए, जिससे वहां हालात न बिगड़ने न पाएं. इसकी आशंका को लेकर दिल्ली और यूपी सहित अन्य राज्यों में भी सुरक्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जो सही है. हरियाणा और नजदीक के राज्य की जनता के लिए शांति व्यवस्था बनाने की बहुजन समाज पार्टी अपील करती है.

ये भी पढ़ेंः लापरवाह अफसरों को सीएम योगी ने दी वॉर्निंग, कहा- सुधर जाओ नहीं तो होगा एक्शन

लखनऊः बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पार्टी मुख्यालय से बयान जारी कर हरियाणा हिंसा पर हरियाणा सरकार को घेरा है. उन्होंने सवाल किया है कि आखिर हरियाणा सरकार ने प्रस्तावित यात्रा को सुरक्षा क्यों नहीं दी? नूंह हिंसा को हरियाणा सरकार रोकने में नाकाम रही. कानून व्यवस्था पूरी तरह से हरियाणा में फेल हो गई. उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि हरियाणा सरकार की मदद की जाए.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. अनेक लोग वहां पर हताहत हुए हैं. धार्मिक स्थलों सहित संपत्तियों की भारी हानि हुई है. इससे यह साबित होता है कि मणिपुर की तरह हरियाणा में भी कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है. वहां की सरकार का खुफिया तंत्र भी पूरी तरह निष्क्रिय है. यह दुर्भाग्यपूर्ण व चिंताजनक है.

मायावती ने कहा कि हरियाणा सरकार की राज्य का यह दावा है कि वीएचपी व अन्य सहयोगी संगठनों की यात्रा पर सांप्रदायिक दंगा पथराव को लेकर शुरू हुआ, जिससे यह स्पष्ट है कि हरियाणा सरकार उस यात्रा को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल रही है. जबकि राज्य के शासन प्रशासन व खासकर खुफिया तंत्र को इन मामलों को लेकर हर प्रकार से काफी चुस्त-दुरुस्त होना चाहिए था. कुल मिलाकर इससे वहां की राज्य सरकार की नीति, नीयत और कार्यशैली पर भी काफी कुछ सवाल उठना स्वाभाविक है. अगर वहां की राज्य सरकार इस प्रस्तावित यात्रा के लिए जुलूस और प्रदर्शन को सुरक्षा नहीं दे सकती थी, तो सरकार को इसके आयोजन की अनुमति ही क्यों दी जाती है?

बसपा सुप्रीमो ने कहा है कि इसका जवाब हर सभ्य सरकार को अपने आप से जरूर करना चाहिए. खासकर नूंह की घटना को लेकर. यह लगता है कि हरियाणा राज्य के पास हिंसा भड़कने से रोकने की कोई नीति नहीं थी. उन्होंने कहा कि चाहे मणिपुर हो या हरियाणा सहित अन्य राज्य, यहां दर्दनाक और शर्मनाक घटनाएं हुई हैं. बहुजन समाज पार्टी की सरकार ने यूपी में चार बार ये करके दिखाया है कि कहीं भी किसी तरह का कोई दंगा नहीं हुआ. कानून व्यवस्था एकदम पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रही. इससे अन्य सरकारों को सबक लेना चाहिए. मेरी मांग है कि हरियाणा सरकार को सांप्रदायिक भाईचारा और अमन चैन कायम करने के लिए निष्पक्ष और ईमानदार प्रयास तुरंत शुरू कर देना चाहिए.

मायावती ने केंद्र सरकार से कहा कि इस मामले में राज्य सरकार की हर मदद के लिए केंद्र सरकार को आगे आना चाहिए, जिससे वहां हालात न बिगड़ने न पाएं. इसकी आशंका को लेकर दिल्ली और यूपी सहित अन्य राज्यों में भी सुरक्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जो सही है. हरियाणा और नजदीक के राज्य की जनता के लिए शांति व्यवस्था बनाने की बहुजन समाज पार्टी अपील करती है.

ये भी पढ़ेंः लापरवाह अफसरों को सीएम योगी ने दी वॉर्निंग, कहा- सुधर जाओ नहीं तो होगा एक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.