लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बसपा को एक बार फिर करारा झटका दिया हैं. अभी दो दिन पहले ही अखिलेश ने बसपा के कई नेताओं को सपा की सदस्यता दिलाई थी. अब वह बसपा सरकार में मंत्री रहे राम प्रसाद चौधरी को राजधानी लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर आज यानी सोमवार को सदस्यता दिलाएंगे. वहीं इसको लेकर पार्टी कार्यालय पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच चुके हैं.
सपा लगा रही बसपा के किले में सेंध
विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी की परंपरागत जलालपुर विधानसभा सीट बीएसपी से छीन ली थी. उसके बाद से लगातार अखिलेश यादव मायावती के सिपहसालारों को अपनी तरफ मिलाकर उनके किले में सेंध लगा रहे हैं.
रामप्रसाद चौधरी हाथी की सवारी छोड़ चलाएंगे साइकिल
सोमवार को बस्ती मंडल के ताकतवर नेता रामप्रसाद चौधरी अपने हजारों समर्थकों के साथ बहुजन समाज पार्टी के हाथी की सवारी छोड़ समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होंगे. राजधानी स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में वह अपने समर्थकों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
कौन-कौन होगा सपा की साइकिल पर सवार
इस मौके पर राम प्रसाद चौधरी के अलावा अरविंद चौधरी, पूर्व सांसद दूधराम, पूर्व विधायक राजेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक नंदू चौधरी, पूर्व विधायक अखिलेश चौधरी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विपिन शुक्ला भी सपा की साइकिल पर सवार होंगें. इसके अलावा छह जिला पंचायत सदस्य, 17 पूर्व जिला पंचायत सदस्य, 7 पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत बड़ी संख्या में प्रधान, बीडीसी सहित हजारों लोग सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
कभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खास रहे और उनके संरक्षण वाले हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह की हिंदू युवा वाहिनी (भारत) का शनिवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पार्टी में विलय कराया गया. इसके साथ ही मोहनलालगंज से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े सीएल वर्मा को भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई थी. इसके अलावा अन्य तमाम बसपाइयों ने भी समाजवादी पार्टी का दामन थामा था.