लखनऊ: यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव सम्पन्न हो गया. सरकारों का भी गठन हो गया. इसके बाद डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसको लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सरकार ईंधन की मूल्य वृद्धि पर लगाम लगाए.
मायावती ने ट्वीट कर कहा कि देश के पांच राज्यों में विधान सभा आमचुनाव सम्पन्न हो गए. इसके बाद उत्तर प्रदेेश सहित पूरे देश में डीजल व पेट्रोल आदि के कई बार दाम बढ़ चुके हैं, जिसकी सीधी मार गरीब एवं मध्यम वर्गों पर पड़ रही है. केन्द्र सरकार इसे कम करने के उचित कदम उठाये.
पेट्रोल ने लगाया शतक: पेट्रोल के दाम ने शतक लगा दिया है. डीजल 90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. पेट्रोलियम पदार्थों के बढ़ते भाव से आमजन के साथ पंप मालिक भी परेशान हैं. उनका कहना है कि अब लागत अधिक है, लेकिन कमीशन बहुत कम मिल पा रहा है. पिछले साल नवंबर में भी पेट्रोल 107 रुपये तक पहुंच गया था.
प्रदेश सरकार ने नवंबर में टैक्स घटा दिया था, जिससे पेट्रोल के दाम कम हो गए थे. इसके बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर थे। 21 मार्च से लगातार दाम बढ़ रहे हैं.
महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम?
शहर का नाम | पेट्रोल | डीजल |
दिल्ली | 101.81 | 93.07 |
मुंबई | 116.72 | 100.94 |
चेन्नई | 107.45 | 97.52 |
कोलकाता | 111.35 | 96.22 |
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप