ETV Bharat / state

राजस्थान में मंदिर तोड़ने पर मायावती ने कांग्रेस सरकार को घेरा, कहा- अतिक्रमण की आड़ में आशियाने उजाड़े जा रहे - यूपी में भी सियासत गर्म

राजस्थान सरकार ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर एक मंदिर को तोड़ने को लेकर यूपी में सियासत गर्म हो गई है. बसपा प्रमुख मायावती ने घटना पर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया.

etv bharat
मायावती
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 12:15 PM IST

लखनऊ: राजस्थान सरकार ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर एक मंदिर को तोड़ डाला है. यह मंदिर वर्षों पुराना बताया जा रहा है. ऐसे में घटना पर यूपी में भी सियासत गर्म हो गई है. बसपा प्रमुख मायावती ने मंदिर तोड़ने की घटना पर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा इन कृत्यों से संविधान कमजोर हो रहा है.



मायावती ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के अलवर में भी अतिक्रमण की आड़ में मन्दिर तोड़ा गया. यह कहीं बीजेपी शासित राज्य में दूसरे धर्म के स्थलों को नुकसान पहुंचाने और गरीबों के आशियाने उजाड़ना आदि घिनौनी राजनीति नहीं तो क्या है? जबकि, इससे हमारा संविधान कमजोर होगा. यह सब तुरन्त बन्द होना चाहिये.

मायावती का ट्वीट.
मायावती का ट्वीट.



हत्या पर जताया दुख: मायावती ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है. यह अति-दुःखद, निन्दनीय व चिन्ताजनक है. सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजस्थान सरकार ने सड़क चौड़ीकरण को लेकर एक मंदिर को तोड़ डाला है. यह मंदिर वर्षों पुराना बताया जा रहा है. ऐसे में घटना पर यूपी में भी सियासत गर्म हो गई है. बसपा प्रमुख मायावती ने मंदिर तोड़ने की घटना पर कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा इन कृत्यों से संविधान कमजोर हो रहा है.



मायावती ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के अलवर में भी अतिक्रमण की आड़ में मन्दिर तोड़ा गया. यह कहीं बीजेपी शासित राज्य में दूसरे धर्म के स्थलों को नुकसान पहुंचाने और गरीबों के आशियाने उजाड़ना आदि घिनौनी राजनीति नहीं तो क्या है? जबकि, इससे हमारा संविधान कमजोर होगा. यह सब तुरन्त बन्द होना चाहिये.

मायावती का ट्वीट.
मायावती का ट्वीट.



हत्या पर जताया दुख: मायावती ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई है. यह अति-दुःखद, निन्दनीय व चिन्ताजनक है. सरकार घटना की तह में जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.