ETV Bharat / state

पैसे लेकर टिकट बांटने वाली ठेकेदारों की पार्टी है बसपा : कांग्रेस - बसपा कोऑर्डिनेटर अमरजीत गौतम

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दस्तक देने के साथ ही टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गई है. ऐसे में जनपद जौनपुर के बसपा कार्यकर्ता डॉ. इन्द्रसेन मौर्य ने बसपा कोऑर्डिनेटर अमरजीत गौतम पर टिकट दिलाने के लिए 5 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस प्रवक्ता अंशु दीक्षित
कांग्रेस प्रवक्ता अंशु दीक्षित
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 3:59 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दस्तक देने के साथ ही टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गई है. ऐसे में जनपद जौनपुर के बसपा कार्यकर्ता डॉ. इन्द्रसेन मौर्य ने बसपा कोऑर्डिनेटर अमरजीत गौतम पर टिकट दिलाने के लिए 5 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पैसे लेकर टिकट बांटने वाली ठेकेदारों की पार्टी है बसपा : कांग्रेस

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया ट्वीट, 'ममता दीदी के ड्रामे का पहला एपिसोड समाप्त'

यह बसपा का चरित्र : कांग्रेस
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता अंशु दीक्षित ने कहा कि यह बसपा का चरित्र है. वह ठेकेदारों की पार्टी है. लोकतंत्र में पैसे का प्रचलन बहुजन समाज पार्टी ने ही बढ़ाया है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. आज भाजपा, सपा, बसपा ठेकेदारों को टिकट देकर राजनीति को दूषित करने का काम कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

यह भी पढ़ें : शिया धर्मगुरु ने वसीम रिजवी पर लगाए ये आरोप, प्रदर्शन के लिए किया आह्वान

बसपा के लिए यह कोई नई बात नहीं : सपा

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि निश्चित रूप से बसपा के लिए यह कोई नई बात नहीं है. पर सपा प्रवक्ता ने कैमरे के सामने बोलने से साफ इनकार कर दिया. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में बसपा कोऑर्डिनेटर पर पंचायत चुनाव में टिकट के लिए 5 लाख मांगने का आरोप लगा है. इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में बसपा का कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है.

भारतीय जनता पार्टी ने भी ली चुटकी
उधर, बहुजन समाज पार्टी में टिकट के नाम पर पैसा मांगने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने भी चुटकी ली है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेई ने कहा कि यह तो बहुजन समाज पार्टी की परंपरा रही है. वहां पैसे लेकर ही सारे टिकट तय किए जाते हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दस्तक देने के साथ ही टिकट के लिए मारामारी शुरू हो गई है. ऐसे में जनपद जौनपुर के बसपा कार्यकर्ता डॉ. इन्द्रसेन मौर्य ने बसपा कोऑर्डिनेटर अमरजीत गौतम पर टिकट दिलाने के लिए 5 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है. दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पैसे लेकर टिकट बांटने वाली ठेकेदारों की पार्टी है बसपा : कांग्रेस

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया ट्वीट, 'ममता दीदी के ड्रामे का पहला एपिसोड समाप्त'

यह बसपा का चरित्र : कांग्रेस
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता अंशु दीक्षित ने कहा कि यह बसपा का चरित्र है. वह ठेकेदारों की पार्टी है. लोकतंत्र में पैसे का प्रचलन बहुजन समाज पार्टी ने ही बढ़ाया है जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है. आज भाजपा, सपा, बसपा ठेकेदारों को टिकट देकर राजनीति को दूषित करने का काम कर रहे हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है.

यह भी पढ़ें : शिया धर्मगुरु ने वसीम रिजवी पर लगाए ये आरोप, प्रदर्शन के लिए किया आह्वान

बसपा के लिए यह कोई नई बात नहीं : सपा

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि निश्चित रूप से बसपा के लिए यह कोई नई बात नहीं है. पर सपा प्रवक्ता ने कैमरे के सामने बोलने से साफ इनकार कर दिया. बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में बसपा कोऑर्डिनेटर पर पंचायत चुनाव में टिकट के लिए 5 लाख मांगने का आरोप लगा है. इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में बसपा का कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है.

भारतीय जनता पार्टी ने भी ली चुटकी
उधर, बहुजन समाज पार्टी में टिकट के नाम पर पैसा मांगने के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने भी चुटकी ली है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेई ने कहा कि यह तो बहुजन समाज पार्टी की परंपरा रही है. वहां पैसे लेकर ही सारे टिकट तय किए जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.