लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी को लेकर चिंता जताई है. इसके लिए मायावती ने केंद्र सरकार के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति प्राथमिकता से करने की मांग की है. मायावती ने इस संबंध में ट्वीट किया है.
-
1. देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन व अस्पतालों में इलाज हेतु आक्सीजन की जबर्दस्त कमी को देखते हुए केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि इनकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दे और यदि इसके लिए आयात करने की जरूरत पड़ती है तो आयात भी किया जाए। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) April 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1. देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन व अस्पतालों में इलाज हेतु आक्सीजन की जबर्दस्त कमी को देखते हुए केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि इनकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दे और यदि इसके लिए आयात करने की जरूरत पड़ती है तो आयात भी किया जाए। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) April 19, 20211. देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन व अस्पतालों में इलाज हेतु आक्सीजन की जबर्दस्त कमी को देखते हुए केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि इनकी सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान दे और यदि इसके लिए आयात करने की जरूरत पड़ती है तो आयात भी किया जाए। 1/3
— Mayawati (@Mayawati) April 19, 2021
ऑक्सीजन की सप्लाई प्राथमिकता से करने की मांग
बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट करके कहा कि 'देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना वैक्सीन व अस्पतालों में इलाज के लिए ऑक्सीजन की भारी मात्रा में कमी है. इस कमी को पूरी करने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध है कि इसकी सप्लाई प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें. यदि इसके लिए आयात करने की जरूरत पड़ती है तो आयात भी किए जाएं.'
-
2. साथ ही, देश की जनता से भी पुनः अपील है कि राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के तहत जो भी सख्ती तथा सरकारी गाइडलाइन्स दिए जा रहे हैं उसका सही से अनुपालन करें ताकि कोरोना प्रकोप की रोकथाम हो सके अर्थात लोग भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) April 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2. साथ ही, देश की जनता से भी पुनः अपील है कि राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के तहत जो भी सख्ती तथा सरकारी गाइडलाइन्स दिए जा रहे हैं उसका सही से अनुपालन करें ताकि कोरोना प्रकोप की रोकथाम हो सके अर्थात लोग भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) April 19, 20212. साथ ही, देश की जनता से भी पुनः अपील है कि राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के उपाय के तहत जो भी सख्ती तथा सरकारी गाइडलाइन्स दिए जा रहे हैं उसका सही से अनुपालन करें ताकि कोरोना प्रकोप की रोकथाम हो सके अर्थात लोग भी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। 2/3
— Mayawati (@Mayawati) April 19, 2021
जनता से अपील 'गाइडलाइंस का करें पालन'
मायावती ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि 'देश की जनता से भी अपील है कि राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित कोरोना नियमों का पालन करें, ताकि कोरोना प्रकोप की रोकथाम हो सके.'
-
3. इसके अलावा, कोरोना वायरस अब युवाओं को भी अपनी चपेट में लेने लगा है, जो काफी चिन्ता का विषय बनता जा रहा है। अतः कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में उम्र की सीमा के सम्बंध में भी केन्द्र सरकार को अब जरूर यथाशीघ्र पुनर्विचार करना चाहिए, बीएसपी की यह माँग। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) April 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">3. इसके अलावा, कोरोना वायरस अब युवाओं को भी अपनी चपेट में लेने लगा है, जो काफी चिन्ता का विषय बनता जा रहा है। अतः कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में उम्र की सीमा के सम्बंध में भी केन्द्र सरकार को अब जरूर यथाशीघ्र पुनर्विचार करना चाहिए, बीएसपी की यह माँग। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) April 19, 20213. इसके अलावा, कोरोना वायरस अब युवाओं को भी अपनी चपेट में लेने लगा है, जो काफी चिन्ता का विषय बनता जा रहा है। अतः कोरोना वैक्सीन के सम्बंध में उम्र की सीमा के सम्बंध में भी केन्द्र सरकार को अब जरूर यथाशीघ्र पुनर्विचार करना चाहिए, बीएसपी की यह माँग। 3/3
— Mayawati (@Mayawati) April 19, 2021
कोरोना की चपेट में युवाओं के आने पर जताई चिंता
मायावती ने कहा कि 'कोरोना वायरस अब युवाओं को भी अपनी चपेट में लेने लगा है, जो काफी चिन्ता का विषय बनता जा रहा है. अतः कोरोना वैक्सीन को लेकर उम्र की सीमा के सम्बंध में भी केन्द्र सरकार को यथाशीघ्र पुनर्विचार करना चाहिए, बीएसपी की यह मांग है.'
देश में कोरोना की भयावह स्थिति
देश में कोरोना की स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,73,810 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,50,61,919 हो गई. वहीं 1,619 मौत के बाद मौत का कुल आंकड़ा 1,78,769 तक पहुंच चुका है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 19,29,329 है. वहीं डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,29,53,821 है.
रविवार को मिले सबसे अधिक कोरोना संक्रमित
वहीं अगर यूपी की बात करें तो महाराष्ट्र के बाद उत्तर प्रदेश कोरोना के मरीजों के मामलों में दूसरे नंबर पर है. प्रदेश में रविवार को अब तक के सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 30,596 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 129 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. जबकि 9041 मरीज डिस्चार्ज होकर अपने घर वापस लौट गए. यूपी में पिछले 24 घंटों में 2,36,492 सैंपलों की जांच हुई, जबकि अब तक 3,82,66,474 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. वहीं, राजधानी लखनऊ में रविवार को 5,551 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.