लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने पिछले कई दिनों से कोरोना से बचाव और ऑक्सीजन संकट दूर करने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों की सराहना की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है, 'केन्द्र व यू.पी. सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए तथा ऑक्सीजन और दवाई आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाये हैं, यह अच्छी बात है. लेकिन, वे सब जमीनी हकीकत में भी समय से लागू होने चाहिए, बीएसपी की यह मांग है.'
-
1. केन्द्र व यू.पी. सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए तथा आक्सीजन व दवाई आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाये हैं यह अच्छी बात है, लेकिन वे सब जमीनी हकीकत में भी समय से लागू होने चाहिये, बी.एस.पी. की यह माँग। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1. केन्द्र व यू.पी. सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए तथा आक्सीजन व दवाई आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाये हैं यह अच्छी बात है, लेकिन वे सब जमीनी हकीकत में भी समय से लागू होने चाहिये, बी.एस.पी. की यह माँग। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) April 26, 20211. केन्द्र व यू.पी. सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए तथा आक्सीजन व दवाई आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाये हैं यह अच्छी बात है, लेकिन वे सब जमीनी हकीकत में भी समय से लागू होने चाहिये, बी.एस.पी. की यह माँग। 1/2
— Mayawati (@Mayawati) April 26, 2021
इसे भी पढ़ें- झारखंड से ऑक्सीजन टैंकर की दूसरी खेप पहुंची लखनऊ
-
2. साथ ही, पूरे देश में बी.एस.पी. के लोगों से भी अपील है कि वे अपने आस-पड़ोस में कोरोना पीड़ितों की अपने सामर्थ के हिसाब से उनकी हर स्तर पर इंसानियत के नाते इनकी मदद जरूर करें, लेकिन मदद के दौरान वे कोरोना नियमों का भी सख्ती से अनुपालन अवश्य करें। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) April 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">2. साथ ही, पूरे देश में बी.एस.पी. के लोगों से भी अपील है कि वे अपने आस-पड़ोस में कोरोना पीड़ितों की अपने सामर्थ के हिसाब से उनकी हर स्तर पर इंसानियत के नाते इनकी मदद जरूर करें, लेकिन मदद के दौरान वे कोरोना नियमों का भी सख्ती से अनुपालन अवश्य करें। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) April 26, 20212. साथ ही, पूरे देश में बी.एस.पी. के लोगों से भी अपील है कि वे अपने आस-पड़ोस में कोरोना पीड़ितों की अपने सामर्थ के हिसाब से उनकी हर स्तर पर इंसानियत के नाते इनकी मदद जरूर करें, लेकिन मदद के दौरान वे कोरोना नियमों का भी सख्ती से अनुपालन अवश्य करें। 2/2
— Mayawati (@Mayawati) April 26, 2021
'बसपा कार्यकर्ता कोरोना पीड़ितों की मदद करें'
इसके साथ ही बसपा प्रमुख मायावती ने एक और ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि पूरे देश में बीएसपी के लोगों से अपील है कि वे अपने आस-पड़ोस में कोरोना पीड़ितों की अपने सामर्थ्य के हिसाब से हर स्तर पर मदद जरूर करें. उन्होंने कहा कि मदद के दौरान वे कोरोना नियमों का भी सख्ती से पालन करें.