लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने कहा कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है. गरीबी, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि, सरकारें इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रही हैं. उन्होंने कहा कि, यह स्थिति दुखद है.
मायावती (Mayawati) ने ट्वीट करते हुए कहा कि देश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस व दूध आदि जैसी रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की कीमतें जिस प्रकार से लगातार बढ़ रही हैं. उससे महंगाई आसमान छूकर यहां के लोगों का जीवन दुःखी व त्रस्त कर रही हैं. फिर भी सरकारें इसके प्रति गंभीर व चिन्तित नहीं हैं, क्यों? यह अति-दुःखद.
उन्होंने कहा कि देश में हर तरफ छाई गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि की समस्या से प्रभावी तौर पर निपटने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों को भी अपनी पूरी शक्ति व संसाधन इसके निदान में लगा देना जरूरी, ताकि देश को निराशा के माहौल से निकाल कर 'विकास' को सही पटरी पर लाया जा सके.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से सामान्य जीवन त्रस्त हो गया है. बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी व महंगाई आदि सभी को विचलित कर रही है फिर भी सरकारें उतनी गंभीर नहीं लगती हैं, ये अति-दुःखद है.
इसे भी पढे़ं- आज जनसंख्या नीति जारी करेंगे सीएम योगी, जानिए क्या होगा खास