लखनऊ: बीएसपी प्रमुख मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी की बात सबके सामने रखी है. उन्होंने कहा कि विपक्षियों ने बीएसपी के उत्साह को कम करने की साजिश रची थी. पार्टी विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारी में जुटी है.
मायावती ने कहा कि बसपा ने इस समय प्रदेश में हो रहे ज़िला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को न लड़ने का निर्णय लिया है. पार्टी के लोगों को निर्देश है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं.
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी. जब यहां बसपा की सरकार बन जाएगी तो ज़िला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे.
मायावती ने कहा कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा अकेले सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि बसपा के बारे में निष्क्रियता की गलत अफवाह फैलाई गई है.
बता दें कि मायावती ने ट्वीट कर कहा कि पंजाब को छोड़कर, यूपी और उत्तराखण्ड प्रदेश में अगले वर्ष के प्रारंभ में होने वाला विधानसभा में बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबंधन नहीं करेगी और अकेले ही चुनाव लड़ेगी
इसके साथ ही बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय को-ओर्डिनेटर नियुक्त किया है और उन्हें बीएसपी को लेकर मीडिया में चल रही मनगढ़ंत और भ्रमक खबरों पर निगाह में रखने की जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही मायावती ने मीडिया से अपील कि वे बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बंध में भ्रामक या गलत खबर लिखने, दिखाने और छापने से पहले सतीश चंद्र मिश्रा से सही जानकारी प्राप्त कर लें.