लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने रविवार को पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. इस बैठक में मायावती ने सभी प्रमुख पार्टी पदाधिकारियों को मिशन 2022 के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया. साथ ही उन्हें संगठन को मजबूत करने और पार्टी का जनाधार बढ़ाने को लेकर मूल मंत्र भी दिया.
महिला विरोधी है भाजपा सरकार: मायावती
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी और महिला विरोधी है. महिलाएं असुरक्षित हैं, इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हमको अभी से जुट जाना है. ईटीवी भारत ने बसपा की बैठक में आए महत्वपूर्ण पदाधिकारियों से बात भी की, जिन्होंने बसपा प्रमुख मायावती के दिशा-निर्देशों की जानकारी ईटीवी भारत को दी.
कई जिलों से पहुंचे पदाधिकारी
बसपा की इस बैठक में प्रदेश भर के जिलों से नेता और पदाधिकारी आए थे, जिन्हें मायावती ने संगठन को मजबूत करने के टिप्स दिए. मायावती ने कहा कि मिशन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए अभी से संगठनात्मक मजबूती के काम किए जाएं, साथ ही लोगों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाए.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज की बैठक में हम लोगों को संगठन को चुस्त-दुरुस्त बनाने का निर्देश दिया है. हम लोग अपने संगठन को मजबूती देने के काम में लगे हुए हैं. अब और अधिक मेहनत से संगठन की मजबूती और जनाधार बढ़ाने का काम करेंगे.
-बाबूलाल, बसपा नेता
संगठन को मजबूत करने का निर्देश मायावती ने दिया है. हम संगठन की मजबूती के लिए प्रयासरत हैं और आगे और मजबूती से काम करेंगे. मिशन 2022 के लिए हम लोगों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं और उसी को ध्यान में रखते हुए हम काम करेंगे.
-राजेश पासी, बसपा नेतामिशन 2022 के लिए हम सबको काम करने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. हम लोग संगठन को मजबूत करते हुए 2022 के चुनाव में उतरेंगे और मायावती को मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम करेंगे.
-डी आर प्रधान, बसपा नेता
बसपा सुप्रीमो मायावती की इस महत्वपूर्ण बैठक में तमाम अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी किए गए, जिनमें सेक्टर को-ऑर्डिनेटर के कुछ दायित्व में भी फेरबदल किया गया और नई जिम्मेदारी भी दी गई, लेकिन इसकी औपचारिक जानकारी बसपा की तरफ से जारी नहीं की गई.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: सपा की महिला नेता और कार्यकर्ताओं ने दिया धरना, राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की
सरकार के खिलाफ अभियान चलाएगी बसपा
बैठक में मायावती ने कहा कि देश में गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा और बदतर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बसपा काम करेगी और लोगों को इसकी जानकारी भी देगी. उन्होंने कहा कि सरकार सिर्फ कोरी बयानबाजी और कागजी दावे कर रही है. जनता को इन सब चीजों की जानकारी बसपा अभियान चलाकर देगी और लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम करेगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी का फूंका पुतला, इस्तीफे की मांग
कार्यकर्ताओं ने की मायावती की सराहना
पार्टी पदाधिकारियों ने बीएसपी प्रमुख मायावती द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक के प्रति लिए गए स्टैंड को भी सराहा और कहा कि इस स्टैंड के प्रति लोगों में काफी सकारात्मक चर्चा भी है. मायावती ने इस बैठक में सभी जिलों के आए अध्यक्ष, मंडल को-आर्डिनेटर, जोनल को-ऑर्डिनेटर, सेक्टर इंचार्ज को संगठन की मजबूती और जनाधार बढ़ाने को लेकर सर्व समाज को पार्टी से जोड़ने की रणनीति पर चर्चा की और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.