लखनऊ: यूपी में पंचायत चुनाव संपन्न होते ही कई जगहों पर हिंसा और झड़प के मामले सामने आए हैं. इन घटनाओं में कुछ लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, अब इन मामलों को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. बसपा प्रमुख मायावती ने इन मामलों को लेकर सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग की है.
सरकार से कठोर कदम उठाने की मांग
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ‘यूपी में पंचायत चुनाव के बाद जिस प्रकार से राजनीतिक हिंसा, झड़प, आगजनी व अन्य आपराधिक घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं, यह अति दुखःद व अति चिंताजनक है. राज्य सरकार को इस मामले में गंभीर होकर तत्काल आवश्यक कदम उठाने की सख्त जरूरत है. यह बहुजन समाज पार्टी की मांग है.’
इसे भी पढ़ें : कोरोना संकट और पंचायत चुनाव पर मायावती ने किया ट्वीट, सरकार से की यह मांग
कई जिलों में हुई हैं घटनाएं
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आने के बाद प्रदेश के कई जिलों में हिंसक घटनाएं हुई हैं. गोरखपुर, आजमगढ़ सहित कई जिलों में चुनाव में हार-जीत को लेकर लोगों ने उपद्रव किया, अराजकता फैलाई. यहां तक कि कई पुलिस स्टेशनों या पुलिस चौकियों को भी आग के हवाले कर दिया गया. साथ ही कुछ लोगों की हत्या भी हुई है. इसको लेकर मायावती ने सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है.