लखनऊ: बसपा ने 31 जनवरी को जारी सूची में बदलाव किया है. चार सीटों पर पार्टी ने दूसरे प्रत्याशियों को उतारा है. वहीं, इलाहाबाद पश्चिम से ओबीसी उम्मीदवार का टिकट काटकर मैदान में मुस्लिम प्रत्याशी पर पार्टी ने दांव खेला है. वहीं, सुलतानपुर की लंभुआ विधानसभा सीट पर पहले उदय राज वर्मा उर्फ पंकज को टिकट मिला था. लेकिन अब प्रत्याशी बदलकर डॉ. अवनीश कुमार सिंह को मैदान में उतारा गया है. प्रयागराज की इलाहाबाद पश्चिम सीट पर पहले लल्लन सिंह पटेल को उतारा था. अब गुलाम कादिर मैदान में ताल ठोकेंगे.
![बसपा के प्रत्याशियों की सूची](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-06-bsp-7209922_07022022202912_0702f_1644245952_895.jpg)
ऐसे ही बारा आरक्षित विधानसभा सीट से पहले डॉ. शिव प्रकाश बसपा के उम्मीदवार थे. लेकिन अब डॉ. अजय कुमार को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया था, लेकिन अब उनकी जगह मीरा देवी को मैदान में उतारा गया है.
![बसपा के प्रत्याशियों की सूची](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-06-bsp-7209922_07022022202911_0702f_1644245951_407.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप