लखनऊ: राजधानी के जानकीपुरम थाने में तैनात दारोगा शिव नारायण सिंह के भाई ने सोमवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मृतक जानकीपुरम के सैक्टर एफ में किराए पर रहकर लखनऊ में सिविल की तैयारी कर रहा था. मृतक ओम नारायण लखनऊ में अपने भाई से अलग किराए पर रहता था और सिविल की तैयारी कर रहा था.
दारोगा के भाई ने लगाई फांसी
- जानकीपुरम थाने में तैनात दारोगा शिव नारायण सिंह के भाई ने सोमवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- मकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
- पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो ओम नारायण का शव पंखे से लटकता मिला.
- पुलिस ने तलाशा, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- मृतक ओम नारायण बदायूं के रहने वाले हैं और यहां सिविल की तैयारी करते थे.
इसे भी पढ़ें- योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, कई अहम फैसलों पर लग सकती है मुहर
मकान मालिक ने सूचना दी कि हमारे घर में किराए पर रह रहे ओम नारायण ने खुदकुशी कर ली है. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बाकी अन्य तथ्यों की जानकारी की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा.