लखनऊ: डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग के दो मैच गुरुवार को ला मार्टिनियर स्कूल के फुटबॉल मैदान में खेले गए. पहला मैच ब्रायन 11 और शिव फुटबॉल के बीच खेला गया. ए डिवीजन का यह मैच एकतरफा रहा और ब्रायन की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत हासिल की.
ब्रायन ने 5-0 से दर्ज की एकतरफा जीत
ब्रायन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 के स्कोर से मैच अपने नाम कर लिया. टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रमन ने दो गोल दागे. वहीं टीम के खिलाड़ी आर्यन, ऋषभ व सादिक राजा ने एक-एक गोल कर मैच एकतरफा कर दिया. ब्रायन-11 टीम के शानदार प्रदर्शन के सामने शिव फुटबॉल के पसीने छूट गए.
2-0 से जीती उन्नाव 11
दूसरा मैच बी डिवीजन का उन्नाव 11 और शिव फुटबॉल एकेडमी के बीच में खेला गया. दूसरे मैच में भी शिव फुटबॉल टीम के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके. शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उन्नाव-11 की टीम ने 2-0 से मैच अपने नाम कर लिया. उन्नाव की टीम के खिलाड़ी रोहित और शिवम ने एक-एक गोल कर मैच अपने नाम कर लिया.
डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग में ब्रायन 11 और उन्नाव 11 ने दर्ज की जीत - football match in lucknow
यूपी की राजधानी लखनऊ में खेली जा रही डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग में ब्रायन 11 और उन्नाव 11 ने जीत दर्ज की. दोनों ही टीमों ने शिव फुटबॉल को मात दी.
लखनऊ: डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल लीग के दो मैच गुरुवार को ला मार्टिनियर स्कूल के फुटबॉल मैदान में खेले गए. पहला मैच ब्रायन 11 और शिव फुटबॉल के बीच खेला गया. ए डिवीजन का यह मैच एकतरफा रहा और ब्रायन की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत हासिल की.
ब्रायन ने 5-0 से दर्ज की एकतरफा जीत
ब्रायन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5-0 के स्कोर से मैच अपने नाम कर लिया. टीम की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रमन ने दो गोल दागे. वहीं टीम के खिलाड़ी आर्यन, ऋषभ व सादिक राजा ने एक-एक गोल कर मैच एकतरफा कर दिया. ब्रायन-11 टीम के शानदार प्रदर्शन के सामने शिव फुटबॉल के पसीने छूट गए.
2-0 से जीती उन्नाव 11
दूसरा मैच बी डिवीजन का उन्नाव 11 और शिव फुटबॉल एकेडमी के बीच में खेला गया. दूसरे मैच में भी शिव फुटबॉल टीम के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके. शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उन्नाव-11 की टीम ने 2-0 से मैच अपने नाम कर लिया. उन्नाव की टीम के खिलाड़ी रोहित और शिवम ने एक-एक गोल कर मैच अपने नाम कर लिया.