ETV Bharat / state

कल से खुलेगा पोर्टल, स्तनपान कराने वाली महिलाओं को लगेगी वैक्सीन

सोमवार से टीकाकरण में स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. कलसे खुल रहे पोर्टल में महिलाएं पंजीकरण करा सकेंगी.

स्तनपान कराने वाली महिलाओं को लगेगी वैक्सीन
स्तनपान कराने वाली महिलाओं को लगेगी वैक्सीन
author img

By

Published : May 22, 2021, 10:56 PM IST

लखनऊ: स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी. सोमवार से टीकाकरण अभियान में पहली बार इन महिलाओं को जोड़ा गया है. रविवार से टीकाकरण के लिए पोर्टल खुल जायेगा. महिलाएं इसके लिए पंजीकरण करा सकेंगी.

कोरोना वैक्सीनेशन में अभी तक स्तनपान कराने वाली महिलाओं के टीकाकरण की अनुमति नहीं थी. अब नए नियमों के तहत स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी जोड़ा गया है. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने कहा कि रविवार को सुबह 10 बजे टीकाकरण के लिए पंजीकरण होगा. इसके लिए लोग अपनी मनपसंद का अस्पताल चुन सकते हैं. इसके लिए तारीख और समय भी चुन सकेंगे. 18 से 44 साल तक के लोगों का लक्ष्य घटा दिया गया है. अभी तक 11,200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था. पंजीकरण के बाद भी सभी लोग टीका लगाने नहीं पहुंच रहे थे. डॉ. एमके सिंह के मुताबिक इसके बाद 11,100 लोगों का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 105 बूथों पर टीकाकरण होगा.

कोविशील्ड वैक्सीन ही लगेगी
डॉ. एमके सिंह के मुताबिक इस सप्ताह पंजीकरण कराने वाले सभी लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी. जिन लोगों को को-वैक्सीन की पहली डोज लगी है, उन्हें दूसरी डोज भी को-वैक्सीन की ही लगेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए लोग अधिक से अधिक लोग पंजीकरण कराएं. पंजीकरण के बाद लोग तय तारीख पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे. उन्होंने कहा कि टीकाकरण की नई गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना को मात दे चुके लोग तीन माह बाद वैक्सीन लगवा सकते हैं. जिस दिन से रिपोर्ट नेगेटिव आएगी, उस दिन से तीन माह जोड़ने होंगे.

लखनऊ: स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी कोरोना वैक्सीन लगेगी. सोमवार से टीकाकरण अभियान में पहली बार इन महिलाओं को जोड़ा गया है. रविवार से टीकाकरण के लिए पोर्टल खुल जायेगा. महिलाएं इसके लिए पंजीकरण करा सकेंगी.

कोरोना वैक्सीनेशन में अभी तक स्तनपान कराने वाली महिलाओं के टीकाकरण की अनुमति नहीं थी. अब नए नियमों के तहत स्तनपान कराने वाली महिलाओं को भी जोड़ा गया है. अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने कहा कि रविवार को सुबह 10 बजे टीकाकरण के लिए पंजीकरण होगा. इसके लिए लोग अपनी मनपसंद का अस्पताल चुन सकते हैं. इसके लिए तारीख और समय भी चुन सकेंगे. 18 से 44 साल तक के लोगों का लक्ष्य घटा दिया गया है. अभी तक 11,200 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य था. पंजीकरण के बाद भी सभी लोग टीका लगाने नहीं पहुंच रहे थे. डॉ. एमके सिंह के मुताबिक इसके बाद 11,100 लोगों का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए 105 बूथों पर टीकाकरण होगा.

कोविशील्ड वैक्सीन ही लगेगी
डॉ. एमके सिंह के मुताबिक इस सप्ताह पंजीकरण कराने वाले सभी लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी. जिन लोगों को को-वैक्सीन की पहली डोज लगी है, उन्हें दूसरी डोज भी को-वैक्सीन की ही लगेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए लोग अधिक से अधिक लोग पंजीकरण कराएं. पंजीकरण के बाद लोग तय तारीख पर वैक्सीन लगवाने पहुंचे. उन्होंने कहा कि टीकाकरण की नई गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना को मात दे चुके लोग तीन माह बाद वैक्सीन लगवा सकते हैं. जिस दिन से रिपोर्ट नेगेटिव आएगी, उस दिन से तीन माह जोड़ने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.