लखनऊ: कोरोना काल में जारी निर्माण कार्यों की गति धीमी हुई है. माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव के चलते अधिकांश श्रमिक अपने गांव जा चुके हैं. अब वीकेंड लॉकडाउन और बढ़ते संक्रमण के चलते श्रमिकों की वापसी नहीं हो रही है. लिहाजा राजधानी में संचालित अधिकांश निर्माण कार्य लगभग ठप हो गए हैं. ऐसे में लागत बढ़ने की संभावना जतायी जा रही है.
समय से पूरे नहीं हो सकेंगे कार्य
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का मानना है कि कोरोना और पंचायत चुनाव की वजह से जो विकास कार्य चल रहे थे, वो या तो बंद हो गए हैं या फिर उनमें शिथिलता आई है. ऐसी स्थिति में निर्माण कार्यों का समय से पूरा हो पाना संभव नहीं दिख रहा. यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही तो निर्माण कार्यों की लागत बढ़ सकती है.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव में स्वास्थ्य कर्मचारियों से ड्यूटी से यूपी फार्मासिस्ट फेडरेशन नाराज
प्रभावित रहेगा निर्माण कार्य
तीसरे चरण के पंचायत पंचायत चुनाव का मतदान 26 अप्रैल को होना है, जिसका प्रभाव निर्माण कार्यों पर दिखाई दे रहा है. लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता अंबिका सिंह स्वीकार करते हैं कि पंचायत चुनाव और कोरोना के चलते ही निर्माण कार्य प्रभावित हुआ है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सतर्कता बढ़ती जा रही है. फिर भी यथासंभव समय से कार्य पूरा कराने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. संक्रमण कम होते ही नए प्रोजेक्ट पर कार्य प्रारंभ होगा.