लखनऊ. योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश सरकार के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं. उनकी टीम में कई नए चेहरे शामिल हुए है. इस टीम में लखनऊ विश्वविद्यालय से उपमुख्यमंत्री समेत चार मंत्री शामिल हैं. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से लेकर दयाशंकर सिंह, सुरेश खन्ना, मयंकेश्वर शरण सिंह, दानिश आजाद तक योगी मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने बताया कि बृजेश पाठक 1986-87 में लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ में लॉ रिप्रेजेंटेटिव रहे थे. उसके बाद 1990/ 91 में अध्यक्ष बने. नई योगी सरकार में ब्रजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसी तरह सुरेश खन्ना भी लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं. उन्हें कैबिनेट मंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दयाशंकर सिंह को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी मिली है. योगी की कैबिनेट में शामिल राजा तिलोई मयंकेश्वर शरण सिंह भी लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं.
दानिश आजाद बने मुस्लिम चेहरा
लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र और पार्टी के युवा नेता दानिश आजाद प्रदेश में मुस्लिम राजनीति का नया चेहरा बनकर उभरे हैं. उन्हें पूर्व मंत्री मोहसीन रजा के स्थान पर योगी की नई टीम में जगह दी गई है. वह बतौर राज्यमंत्री इस टीम का हिस्सा बने हैं. दानिश आजाद वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी-अल्पसंख्यक मोर्चा (उ.प्र) के प्रदेश महामंत्री हैं. इससे पहले 2017 में पार्टी की तरफ से उर्दू भाषा समिति, उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
यह भी पढ़ें: योगी ने ली CM पद की शपथ, समारोह के साक्षी बने संत, सितारे और उद्योगपति VVIP मेहमान
विश्वविद्यालय से दी जा रही शुभकामनाएं
ब्रजेश पाठक, दयाशंकर सिंह, सुरेश खन्ना, मयंकेश्वर शरण सिंह, दानिश आजाद को विश्वविद्यालय की तरफ से ठेरों शुभकामनाएं दी जा रहीं हैं. पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ. नीरज जैन ने कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए ऐतिहासिक क्षण हैं. डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार को इन चेहरों पर गर्व है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप