ETV Bharat / state

वाराणसी में प्रधानमंत्री से नहीं मिल सके तो दिल्ली प्रणाम करने पहुंचे ब्रजेश पाठक, केशव ने मारी बाजी

यूपी भाजपा के धुरंधर फिलवक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नजदीकियां दिखाने की होड़ में लगे हैं. ऐसा हम नहीं उनके क्रियाकलाप से लगता है. तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बाद मंगलवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी दिल्ली पहुंच गए. इस दौरान ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री के अलावा गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 2:12 PM IST

लखनऊ : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पिछले दिनों वाराणसी में ब्रजेश पाठक की प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के अपने दौरे पर वाराणसी आए थे. जहां पाठक के विभाग से जुड़ा कोई कार्यक्रम न होने की वजह से उनको आमंत्रित नहीं किया गया था. पीएम से मुलाकात न होने की वजह से पाठक ने दिल्ली पहुंचकर उनसे भेंट की. प्रधानमंत्री से भेंट करने के चलते ब्रजेश पाठक मंगलवार को आयोजित यूपी कैबिनेट की बैठक में भी नहीं शामिल हो सके. तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के दूसरे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. पाठक ने नरेंद्र मोदी के बाद में गृहमंत्री अमित शाह से भी भेंट की.

गृहमंत्री अमित शाह के साथ ब्रजेश पाठक.
गृहमंत्री अमित शाह के साथ ब्रजेश पाठक.


यूपी और संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा : प्रधानमंत्री और अमित शाह से मुलाकात करने के बाद ब्रजेश पाठक ने कहा है कि उनकी प्रधानमंत्री वह गृहमंत्री से मुलाकात बहुत अच्छी रही. इस दौरान उत्तर प्रदेश में विकास के मुद्दों और संगठनात्मक विषयों पर सार्थक बातचीत हुई. दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आए हुए थे. वह दो दिन तक उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहे थे, मगर ब्रजेश पाठक की उनसे भेंट नहीं हो सकी. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ब्रजेश पाठक के विभाग का कोई कार्यक्रम न होने की वजह से उनको आमंत्रित नहीं किया गया था. जिसके चलते उनकी मुलाकात मंगलवार को हुई. इसी वजह से वे यूपी कैबिनेट की मीटिंग में भी नहीं शामिल हुए.

केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रधानमंत्री से की मुलाकात : उत्तर प्रदेश के दूसरे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने भी उत्तर प्रदेश में संरचनात्मक मुद्दों और विकास संबंधित प्रक्रिया पर बातचीत की थी और वाराणसी में हुए आयोजनों के संबंध में उनका विस्तृत जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें : गठबंधन पर डिप्टी सीएम ने कसा तंज, बोले- कुर्सी के लिए अंत में सारे लोग लड़ मरेंगे

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, नौकरियों को लेकर राहुल गांधी घर में तैयार करते हैं फर्जी आंकड़े

लखनऊ : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. पिछले दिनों वाराणसी में ब्रजेश पाठक की प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं हो सकी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के अपने दौरे पर वाराणसी आए थे. जहां पाठक के विभाग से जुड़ा कोई कार्यक्रम न होने की वजह से उनको आमंत्रित नहीं किया गया था. पीएम से मुलाकात न होने की वजह से पाठक ने दिल्ली पहुंचकर उनसे भेंट की. प्रधानमंत्री से भेंट करने के चलते ब्रजेश पाठक मंगलवार को आयोजित यूपी कैबिनेट की बैठक में भी नहीं शामिल हो सके. तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के दूसरे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. पाठक ने नरेंद्र मोदी के बाद में गृहमंत्री अमित शाह से भी भेंट की.

गृहमंत्री अमित शाह के साथ ब्रजेश पाठक.
गृहमंत्री अमित शाह के साथ ब्रजेश पाठक.


यूपी और संगठन के विस्तार पर हुई चर्चा : प्रधानमंत्री और अमित शाह से मुलाकात करने के बाद ब्रजेश पाठक ने कहा है कि उनकी प्रधानमंत्री वह गृहमंत्री से मुलाकात बहुत अच्छी रही. इस दौरान उत्तर प्रदेश में विकास के मुद्दों और संगठनात्मक विषयों पर सार्थक बातचीत हुई. दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में अलग-अलग कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आए हुए थे. वह दो दिन तक उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहे थे, मगर ब्रजेश पाठक की उनसे भेंट नहीं हो सकी. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ब्रजेश पाठक के विभाग का कोई कार्यक्रम न होने की वजह से उनको आमंत्रित नहीं किया गया था. जिसके चलते उनकी मुलाकात मंगलवार को हुई. इसी वजह से वे यूपी कैबिनेट की मीटिंग में भी नहीं शामिल हुए.

केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रधानमंत्री से की मुलाकात : उत्तर प्रदेश के दूसरे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी तीन दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने भी उत्तर प्रदेश में संरचनात्मक मुद्दों और विकास संबंधित प्रक्रिया पर बातचीत की थी और वाराणसी में हुए आयोजनों के संबंध में उनका विस्तृत जानकारी दी थी.

यह भी पढ़ें : गठबंधन पर डिप्टी सीएम ने कसा तंज, बोले- कुर्सी के लिए अंत में सारे लोग लड़ मरेंगे

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, नौकरियों को लेकर राहुल गांधी घर में तैयार करते हैं फर्जी आंकड़े

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.