लखनऊः राजधानी लखनऊ में आज से जहां छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, भूल भुलैया सहित भारतीय पुरातत्व विभाग के संरक्षित स्मारकों को खोल दिया गया है. वहीं रूमी गेट के पास बने हुए ऐतिहासिक घंटाघर को अब अतिक्रमण और असामाजिक तत्वों से भी संरक्षित किया जाएगा.
हुसैनाबाद ट्रस्ट की ओर से इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण को एक पत्र भी भेजा गया है. वर्तमान में घंटाघर पर चारों तरफ से खुला हुआ है, जिसके कारण आवारा पशु और असामाजिक तत्व की मौजूदगी की वजह से पर्यटक नहीं पहुंच पाते हैं. वहीं आवारा पशु गंदगी भी फैलाते हैं. वहीं अब हुसैनाबाद ट्रस्ट इस ऐतिहासिक धरोहर को सजाने के लिए एलडीए के अधिकारियों पत्र भेजा गया है. बता दें इस ऐतिहासिक घंटाघर का निर्माण 1881 में नवाब नसीरुद्दीन ने किया था.
पढ़ें- अनलॉक हुआ ताजमहल : पहले दिन 1900 से ज्यादा पर्यटकों ने किये ताज के दीदार
ऐतिहासिक घंटाघर किस चारों तरफ बनेगी बाउंड्री वॉल
राजधानी लखनऊ में बड़े इमामबाड़े के पास में ऐतिहासिक घंटाघर है. वहीं यह टावर विक्टोरियन गोथिक शैली की वास्तुकला का शानदार उदाहरण भी है, लेकिन इन दिनों आवारा पशुओं और असामाजिक तत्वों की वजह से इस ऐतिहासिक घंटाघर को देखने के लिए पहुंचने वाले लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. जिसके लिए हुसैनाबाद ट्रस्ट ने एडीए को एक पत्र लिखा है कि इसके चारों तरफ बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जाए. जिससे कि यहां साफ-सफाई और पर्यटकों के लिए सुरक्षित माहौल मिल सके.
क्या है घंटाघर का इतिहास
पुराने लखनऊ में ऐतिहासिक घंटाघर का निर्माण की शुरुआत 1881 में नवाब नसीरुद्दीन कराया था. ये 1887 में बनकर तैयार हुई. उस दौरान घंटाघर की लागत 174000 रुपये आई थी. इस टावर की लंबाई 221 फीट है. बताया जाता है कि लंदन की बिग बेन के तर्ज पर इस घंटाघर को बनाया गया था. वहीं इसकी सुईया भी लंदन के लुईगेट दिल से लाई गई थीं. वहीं इस घड़ी में इस्तेमाल होने वाले कलपुर्जे आज ही वैसे हैं. इस पर मौसम की विपरीत परिस्थितियों का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.