लखनऊ: यदि आपने शादी अथवा किसी अन्य उत्सव के निमित्त आवास विकास परिषद से सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग कराई है, तो उसे कोविड-19 के दृष्टिगत निरस्त करा सकेंगे. परिषद ने बुकिंग को निरस्त अथवा पुर्नआवंटन की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है.
जीएसटी की कटौती कर वापस होगी धनराशि
आवास विकास परिषद के संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह के मुताबिक आवंटन निरस्त कराने की स्थिति में नियमानुसार जीएसटी की कटौती कर शेष धनराशि वापस की जाएगी. यह वापसी उन्हीं परिस्थितियों में होगी यदि आवंटन कराने वाला व्यक्ति नियत तिथि से पहले इसके लिए आवेदन करेगा.
इसे भी पढ़ें-वसीम रिजवी को मिली जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
सिर्फ अप्रैल और मई माह के बुकिंग पर मिलेगी सुविधा
संयुक्त विकास आयुक्त ने बताया कि आवंटन निरस्त कराने अथवा दोबारा आवंटन की सुविधा सिर्फ अप्रैल और मई माह की बुकिंग पर ही मिल सकेगी. दूसरी तिथि में दोबारा आवंटन उन्हीं परिस्थितियों में हो सकेगा जब संबंधित तिथि में सामुदायिक केंद्र खाली हो.