लखनऊ: आईआरसीटीसी अपने स्थापना दिवस और विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर टिकट बुकिंग में छूट लेकर आया है. इसके तहत 25 से 27 सितंबर तक आईआरसीटीसी की वेबसाइट से हवाई जहाज का टिकट बुक करने पर बुकिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा विभिन्न बैंकों के कार्ड से भुगतान किये जाने पर 2000 रुपये तक की छूट भी मिल सकती है.
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि हवाई जहाज के टिकट वेबसाइट www.air.irctc.co.in से बुक किये जाते हैं. 25 से 27 सितंबर तक वेबसाइट पर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ान के टिकट बुक करने पर कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी अपने पोर्टल के माध्यम से बुक किए गए प्रत्येक हवाई टिकट के लिए रुपये 50 लाख रुपये का यात्रा बीमा भी देता है.
इसे भी पढे़-Metro Rail Corporation Meeting:यूपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की बैठक में मिली लोडिंग किराया भाड़ा बढ़ाने की मंजूरी
खाने पीने का समान बेचने वालों की होगी जांच: स्वच्छ आहार दिवस के मौके पर रेलवे बोर्ड के इन्वायरमेंट एंड हाउसकीपिंग मैनेजमेंट (ईएनएचएम) के कार्यकारी निदेशक ने रविवार को रेलवे स्टेशनों पर खानपान की गुणवत्ता की जांच की. इस दौरान उन्होंने अनाधिकृत वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने के भी निर्देश दिये. ईएनएचएम के कार्यकारी निदेशक शैलेंद्र सिंह ने चारबाग रेलवे स्टेशन जन आहार केंद्र, कैटरिंग स्टॉल और गाड़ियों की पैंट्रीकार का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा यात्रियों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा कि वेंडरों के सभी प्रमाण पत्र होने चाहिये. इसमें लापरवाही नहीं बरती जाए.