ETV Bharat / state

वेब सीरीज की शूटिंग के लिए लखनऊ पहुंचे बॉलीवुड सितारे

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 9:19 PM IST

लखनऊ राजधानी में इन दिनों फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा लगा हुआ है. आए दिन किसी न किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है. इन दिनों रणदीप हुड्डा, रजनीश दुग्गल, स्टारर वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश, अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बन रही माई वेब सीरीज, जिमी शेरगिल की चूना और अमित स्याल की वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है.

वेब सीरीज की शूटिंग
वेब सीरीज की शूटिंग

लखनऊ: राजधानी में इन दिनों फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा लगा हुआ है. आए दिन किसी न किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है. इन दिनों रणदीप हुड्डा, रजनीश दुग्गल, स्टारर वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश, अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बन रही माई वेब सीरीज, जिमी शेरगिल की चूना और अमित स्याल की वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनूं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म जोगीरा सारा रारा की शूटिंग चल रही है.

ये भी पढ़े: रोजगार मेले में शामिल हुए 500 युवा

मलिहाबाद में चल रही शूटिंग
मलिहाबाद में गुरुवार को रणदीप हुड्डा, रजनीश दुग्गल, स्टारर वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग हुई. सीन के मुताबिक इंस्पेक्टर अविनाश को कुछ अपराधियों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिलती है. ऐसे में वह अपने टीम के सदस्यों के साथ अपराधी की तलाश में दबिश देने जाते हैं. इस सीन को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी रही.

नवाजुद्दीन जोगी नाम के व्यक्ति का किरदार निभाएंगे
अपनी आने वाली फिल्म जोगीरा सारा रारा की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी लखनऊ आ चुके हैं. पहले दिन उनकी फिल्म की शूटिंग बाराबंकी में की जानी है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसमें नवाज जोगी नाम के व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो कि एक इवेंट मैनेजर है. फिल्म में उनकी को स्टार नेहा शर्मा हैं. इसके अलावा अहम किरदार में संजय मिश्र और जरीना वहाब भी अहम किरदार में दिखेंगे.

डेढ़ महीने तक होगी वेब सीरीज की शूटिंग

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बन रही माई वेब सीरीज के एक्शन सीन फिल्माएं जाने हैं. अभिनेत्री साक्षी तंवर की जहांगीराबाद पैलेस के पास शूटिंग चल रही हैं. वेब सीरीज का शहर में शूटिंग शेड्यूल करीब डेढ़ महीने का बताया जा रहा है. इसमें कैसरबाग, हजरतगंज, गोमतीनगर, राजाजीपुरम जैसी लोकेशन पर शूटिंग की जाएगी. अनुष्का शर्मा भी इस वेब सीरीज के लिए जल्द शहर आ सकती हैं. वेब सीरीज की शूटिंग पिछले साल मार्च में शुरू की गई थी. कोरोना के चलते इसे बंद कर दिया गया था. शहर में आमतौर पर कोई न कोई सेलेब्रिटी आते रहते हैं. लखनऊ के लोग भी अपने चहेते कलाकार की एक झलक पाने के लिए उत्सुक रहते हैं.

लखनऊ: राजधानी में इन दिनों फिल्मी हस्तियों का जमावड़ा लगा हुआ है. आए दिन किसी न किसी फिल्म की शूटिंग हो रही है. इन दिनों रणदीप हुड्डा, रजनीश दुग्गल, स्टारर वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश, अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बन रही माई वेब सीरीज, जिमी शेरगिल की चूना और अमित स्याल की वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है. इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म मिशन मजनूं और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म जोगीरा सारा रारा की शूटिंग चल रही है.

ये भी पढ़े: रोजगार मेले में शामिल हुए 500 युवा

मलिहाबाद में चल रही शूटिंग
मलिहाबाद में गुरुवार को रणदीप हुड्डा, रजनीश दुग्गल, स्टारर वेब सीरीज इंस्पेक्टर अविनाश की शूटिंग हुई. सीन के मुताबिक इंस्पेक्टर अविनाश को कुछ अपराधियों के एक घर में छिपे होने की सूचना मिलती है. ऐसे में वह अपने टीम के सदस्यों के साथ अपराधी की तलाश में दबिश देने जाते हैं. इस सीन को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी रही.

नवाजुद्दीन जोगी नाम के व्यक्ति का किरदार निभाएंगे
अपनी आने वाली फिल्म जोगीरा सारा रारा की शूटिंग के लिए बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी लखनऊ आ चुके हैं. पहले दिन उनकी फिल्म की शूटिंग बाराबंकी में की जानी है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इसमें नवाज जोगी नाम के व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो कि एक इवेंट मैनेजर है. फिल्म में उनकी को स्टार नेहा शर्मा हैं. इसके अलावा अहम किरदार में संजय मिश्र और जरीना वहाब भी अहम किरदार में दिखेंगे.

डेढ़ महीने तक होगी वेब सीरीज की शूटिंग

अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बन रही माई वेब सीरीज के एक्शन सीन फिल्माएं जाने हैं. अभिनेत्री साक्षी तंवर की जहांगीराबाद पैलेस के पास शूटिंग चल रही हैं. वेब सीरीज का शहर में शूटिंग शेड्यूल करीब डेढ़ महीने का बताया जा रहा है. इसमें कैसरबाग, हजरतगंज, गोमतीनगर, राजाजीपुरम जैसी लोकेशन पर शूटिंग की जाएगी. अनुष्का शर्मा भी इस वेब सीरीज के लिए जल्द शहर आ सकती हैं. वेब सीरीज की शूटिंग पिछले साल मार्च में शुरू की गई थी. कोरोना के चलते इसे बंद कर दिया गया था. शहर में आमतौर पर कोई न कोई सेलेब्रिटी आते रहते हैं. लखनऊ के लोग भी अपने चहेते कलाकार की एक झलक पाने के लिए उत्सुक रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.