इंस्टाग्राम पर नोरा फतेही के 30 मिलियन हुए फॉलोवर, हॉट फोटो शेयर करके सोशल मीडिया पर लगाई आग - नोरा फतेही के फोटोज
अभिनेत्री और डांसर नोरा फतेही (Nora Ftehi) के फैंस के लिए गुड न्यूज है. नोरा के इंस्टाग्राम (Nora Fatehi Instagram) पर 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं. जिसके बाद नोरा ने अपनी दो बहुत ही खूबसूरत फोटो के साथ पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने फैंस (Fans Of Nora Fatehi) को शुक्रिया कहा है.
लखनऊ: नोरा फतेही (Nora Ftehi) ने हमेशा फैंस को अपने स्टाइल से इंप्रेस किया है. अगर आप नोरा का इंस्टाग्राम (Nora Fatehi Instagram) देखने लगें तो उनकी फोटोज इतनी ग्लैमरस हैं कि घंटों आप वहां से बाहर नहीं निकल पाएंगे. नोरा के फैंस (Fans Of Nora Fatehi) हमेशा उनकी एक झलक के दीवाने रहते हैं. हाल ही में नोरा का 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' का गाना 'जालिमा कोका कोला' रिलीज हो गया है. ये गाना सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है और इस गाने में एक बार फिर नोरा के डांस की जमकर तारीफ हो रही है.
नोरा के फैंस के लिए एक गुड न्यूज है. नोरा का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार हो गया है, जिसके इंस्टाग्राम पर 30 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं. नोरा ने अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा करते हुए दो बहुत ही ग्लैमरस फोटो शेयर की हैं. फोटो में नोरा ने लेपर्ड प्रिंट कलर का कोल्ड शोल्डर क्रॉप टॉप और हाई थाई स्लिट स्कर्ट पहनी है. नोरा ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा '30 मिलियन फॉलोवर पूरे हुए, आपके इस प्यार का शुक्रिया'. उनके फैंस इस पोस्ट को जमकर लाइक और उसपर कमेंट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- वाइन रेड ड्रेस में नोरा फतेही ने फैंस पर गिराई बिजली, किस करने की जताई इच्छा
बता दें कि नोरा ने बहुत से हिट डांस वीडियोज में अपना दम दिखाया है. बैक टू बैक हिट गानों के लिए नोरा को हिट मशीन भी कहते हैं. नोरा, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म स्ट्रीट डांसर, सलमान खान के साथ भारत में काम कर चुकी हैं. नोरा जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में भी नजर आएंगी.