लखनऊ: सरोजिनी नगर थाना अंतर्गत एफएलडीए कॉलोनी स्थित रेलवे की पटरी पर रविवार रात एक युवक का शव मिला था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृत युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है.
क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव
घटना राजधानी के सरोजनी नगर थाना क्षेत्र स्थित सेक्टर एफएलडीए कॉलोनी का है. रेलवे क्रॉसिंग की पटरी पर एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने युवक की शिनाख्त की. परिजनों ने बताया कि 25 वर्षीय पवन आशियाना कॉलोनी स्थित दुकान में फोटोग्राफी का कार्य करता था. पवन की किसी से भी दुश्मनी नहीं थी.
रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई
युवक के परिजनों ने थाना सरोजिनी नगर में हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है. थाना प्रभारी आनंद शाही का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक स्थिति का पता चलेगा और मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.