लखनऊः जिले के ठाकुरगंज स्थित घण्टाघर के तालाब में सोमवार को एक शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस की मानें तो शव के पास से नशे की गोलियां बरामद हुई हैं. आशंका है कि नशे की गोलियां ज्यादा लेने से व्यक्ति बेसुध होकर तालाब में गिर गया होगा, जिससे तालाब में डूबकर उसकी मृत्यु मौत हो गई.
ये है पूरा मामला
लखनऊ में शवों के मिलने के सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला कमिशनरेट के ठाकुरगंज के सतखंडा चौकी अंतर्गत घण्टाघर का है, जहां घण्टाघर तालाब में मलिहाबाद के रहिमाबाद निवासी सूरज (उम्र 40) का शव तालाब में उतराता मिला. शव उतराता देख भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में लग गई.
नशे के चलते हुई मौत
प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार दुबे के मुतबिक घण्टाघर स्थित तालाब में शव उतरता मिला. जिसकी शिनाख्त मलिहाबाद के रहिमाबाद निवासी के सूरज के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि सूरज नशे का आदि था. वह ज्यादातर नशे में धुत रहता था. वह लखनऊ में रहकर मजदूरी करता था वह कभी कभी घर आया करता था.
इसे भी पढ़ेंः कुकर्म के बाद नाबालिग ने किया था मासूम का कत्ल
शव के पास से मिली नशे की गोलियां
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव के पास से नशे की गोलियां मिली हैं. आशंका है कि नशे की ज्यादा गोलियां उसने खा ली थीं, जिसके कारण वह तालाब में गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी.