लखनऊः गोमती नगर में समतामूलक चौराहे के पास रिवरफ्रंट में मंगलवार की रात एक कार फिसल कर नदी में गिर गई थी. कार में सवार 4 लोगों में दो लोग अभिषेक व दुष्यंत बच गए थे. जबकि कार में बैठी ब्यूटी पार्लर संचालिका मीना व राहुल की डूब गए थे. सूचना पर पहुंची जिला प्रशासन व पुलिस टीम ने गाड़ी को नदी से बाहर निकाला तो उसमें एक कुत्ता मृत पाया गया. बताया जा रहा है कि चारों इसी कुत्ते को ठहराने के लिए गोमती के रिवरफ्रंट इलाके में गए थे.
वहीं, घटना के तुरंत बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत के कार्य करने के निर्देश दिए थे. इस हादसे में 2 लोग अभिषेक व दुष्यंत बच गए थे. दुर्घटना ग्रस्त कार को पुलिस ने नदी से निकालने पर उसमें एक मृत कुत्ता पाया गया. जबकि दुर्घटना ग्रस्त कार में सवार एक युवती के शव को गुरुवार को पुलिस ने बरामद किया है. गाड़ी में सवार एक युवक राहुल अभी भी लापता है. जिसकी खोजबीन जारी है. दूसरी ओर इस घटना के बाद से पुलिस दुर्घटना के साथ-साथ आपराधिक घटना के तौर पर भी जांच पड़ताल कर रही है.
जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले में कुछ कहने से बच रही है. लेकिन पुलिस इस घटना में दुर्घटना के साथ-साथ अन्य एंगल पर भी काम कर रही है. पुलिस चोर जांच कर रही है कि आखिर एक ही कार में बैठे अन्य 2 लोग कैसे बच निकले. दुष्यंत ने अपने बयान में कार का पिछला शीशा तोड़कर बाहर निकलने की बात कही है. जिसको लेकर पुलिस कार का टेक्निकल मुआयना कराएगी. जिससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि दुष्यंत सही बयान दे रहा है या नहीं.
घटना के संदर्भ में पुलिस ने अभिषेक से भी विभिन्न एंगल पर पूछताछ की है. हालांकि पूछताछ में पुलिस को जो इनपुट मिले हैं. उस बारे में पुलिस की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है. यह बात सामने निकलकर सामने आई है कि अभिषेक ने मृतका मीना की ब्यूटी पार्लर संचालन के लिए आर्थिक मदद की थी. इस संदर्भ में जांच कर रहे अधिकारी अपर्णा कौशिक ने कुछ भी बताने से मना कर दिया. हालांकि पुलिस ने दुर्घटना के दौरान बचने वाले अभिषेक और को दुष्यंत को शहर से बाहर ना जाने की हिदायत दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर मृतक को के परिजनों की ओर से कोई शिकायत की जाती है तो उसका संज्ञान जरूर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- आगरा की महिला उद्यमियों ने घर से की कारोबार की शुरुआत, लोगों का मिल रहा बेहतर रिस्पांस