लखनऊ: जनपद के गोमतीनगर विस्तार थाना अंतर्गत जनेश्वर मिश्र पार्क के झील में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया था. इसे लेकर स्थानीय पुलिस को पार्क के कर्मचारियों द्वारा सूचना मिली. मौके से पुलिस पहुंचकर बॉडी को बरामद कर शिनाख्त में जुटी हुई थी. पुलिस ने महिला के शव को शिनाख्त कर ली है.
जनपद के अलग क्षेत्रों में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक मामला सबसे व्यस्त जनेश्वर मिश्र पार्क के झील में देखने को मिला जिसमें मुस्लिम समुदाय की एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में लाश बरामद की गई. आशंका है कि झील में डूबने से महिला की मौत हुई होगी. मौत के बाद बीते 8 अप्रैल को शव मिलने से पार्क में हड़कंप मच गया था. इसे लेकर पुलिस लगातार महिला की बॉडी की शिनाख्त करने में जुटी हुई रही. आसपास के सीसीटीवी फुटेज हाल का जानकारी जुटा रही थी. पुलिस को शिनाख्त करने में सफलता मिली है.
यह भी पढ़ें:मोहब्बत में नाकाम प्रेमिका ने की खुदकुशी, आखिर प्रेमी से क्यों थी नाराज़?
गोमती नगर विस्तार थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसकी वजह से महिला ने आत्महत्या का यह कदम उठा लिया है. बताया कि परहाना अहमद पत्नी फराज के रूप में महिला का पहचान की गई है. महिला मूल रूप से काकोरी कोठी की रहने वाली है. इनके पिता का नाम स्वर्गीय मिराज है. उनकी शादी कैंपबेल हरी मजार बालागंज थाना सहादत गंज में हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार इनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. मृतक महिला अपने ससुराल से उस रात 9:00 बजे अपने मायके काकोरी कोठी आई थी. इसी दौरान वह जनेश्वर मिश्र पार्क पहुंचकर आत्महत्या करने का कदम उठाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप