लखनऊ : कोरोना आपदा के बावजूद कालाबाजारी करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं. वजीरगंज पुलिस ने एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तार किया है जो रेमडेसिविर इंजेक्शन को महंगे दामों में बेच रहा था.
यह भी पढ़ें : 114 ग्राम पंचायतों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ मतदान : राज्य निर्वाचन आयोग
ऐसे हुई गिरफ्तारी
इंस्पेक्टर वजीरगंज घनश्याम मणि त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना काल में मेडिकल उपकरणों व दवाईयों की कालाबाजारी के मामले सामने आ रहे है. लखनऊ कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा लगातार इसपर नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को एसआई राहुल द्विवेदी और एसआई विजय सिंह क्षेत्र में टीम समेत दौरा कर रहे थे.
तभी मुखबिर ने जानकारी दी कि रेजीडेंसी तिराहे के पास एक युवक स्कूटी यूपी 32 जीपी 6881 से खड़ा है जो कि रेमडेसिविर इंजेक्शन को जरूरतमंद लोगों को महंगे दामों पर बेंचता है. इंस्पेक्टर वजीरगंज ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा मौके से मोतीझील ऐशबाग निवासी सैय्यद फसीर्रह्मान को स्कूटी समेत गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से स्कूटी के अलावा 12,000 रुपये और एक रेडमी कंपनी का मोबाइल फोन बरामद हुआ है.