ETV Bharat / state

सपा सोशल मीडिया सेल के ट्विवटर वार पर क्या होगी बीएल संतोष की रणनीति, आज होगा खुलासा - राजनीतिक पृष्ठभूमि

भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव के लिए अभी से राजनीतिक पृष्ठभूमि तैयार करनी शुरू कर दी है. इसी संदर्भ में दो दिनी दौरे पर आए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की कई मीटिंग होनी हैं. इसके अलावा सपा और अन्य विपक्षी दलों की अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर भी स्ट्रेटजी तैयार किए जाने की उम्मीद है.

म
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 1:43 PM IST

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष (National General Secretary Organization of Bharatiya Janata Party BL Santosh) अपने लखनऊ प्रवास के दूसरे दिन प्रदेश भाजपा की आईटी सेल, सोशल मीडिया सेल और मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं पर ट्विटर पर किए जा रहे विपक्षियों के वार होगा. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता बीएल संतोष के सामने सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के व्यक्तिगत कमेंट और गाली गलौज के मुद्दे पर अपनी बातें रखेंगे. इसके अलावा इस प्रकरण में उनके दिशा निर्देशों को भी सुना जाएगा. ऐसे में सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी का व्यवहार बदला हुआ दिखेगा. यही नहीं सोशल मीडिया आईटी विभाग को भी बीएल संतोष 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए आगामी रणनीति को लेकर जरूरी दिशा निर्देश देंगे.


गौरतलब है कि बीएल संतोष सोमवार को लखनऊ पहुंचे (BL Santosh reached Lucknow on Monday) थे. यहां उन्होंने प्रदेश कार्यालय पर तीन महत्वपूर्ण बैठकों (BL Santosh Meeting) में प्रतिभाग किया था. एक बैठक प्रदेश पदाधिकारियों की, दूसरी जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की और तीसरी बैठक मोर्चा और प्रकोष्ठ के संयोजकों की थी. यहां उन्होंने सभी पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण पूर्ण दिशा निर्देश दिए. किस तरह से उनको आने वाले समय में काम करना है. कैसे पार्टी को और विस्तार देना है. यही नहीं शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ हुई कोर कमेटी की बैठक में भारतीय जनता पार्टी संगठन में बदलाव और एमएलसी चुनाव के टिकटों को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा की. बीएल संतोष अब भाजपा के सोशल मीडिया विभाग और मीडिया विभाग के जरिए समाज को और अधिक जोड़ने के प्रयासों पर बातचीत करेंगे.


भारतीय जनता पार्टी मीडिया विभाग (Bharatiya Janata Party Media Department) की बैठक को अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बैठक में भाजपा की ओर से मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, अभय सिंह, प्रियंक पांडेय औऱ धर्मेंद्र शामिल होंगे. इसके अलावा सभी प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट को भी बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. हाल ही में समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया सेल और भारतीय जनता पार्टी के तीन प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी, मनीष शुक्ला और आलोक अवस्थी के बीच में ट्विटर पर जमकर तकरार देखने को मिली थी. जिसमें जमकर व्यक्तिगत हमले किए जा रहे थे.

भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि सपा सोशल मीडिया सेल (SP Social Media Cell) की ओर से उनके परिवार और उनके व्यक्तिगत जीवन पर बेवजह गाली गलौज वाले कमेंट किए जा रहे हैं. जबकि समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया से लगातार यह कहती रही है कि अगर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता उनके नेताओं पर निजी हमले करेंगे तो वे दोगुनी ताकत से उन पर हमले करेंगे. इस मुद्दे में पार्टी के सोशल मीडिया सिलने तो इन प्रवक्ताओं का साथ दिया है, लेकिन बड़े नेताओं की ओर से कोई प्रतिकार नहीं किया गया. सपा में सोशल मीडिया सेल की गाली गलौज को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई अब तक नहीं की गई. माना जा रहा है कि खुद को पीड़ित मानने वाले प्रवक्ता चाहते हैं कि पार्टी इस मामले में आगे आकर कानूनी कार्रवाई करे. बीएल संतोष के समक्ष भी उठाए जाने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि बीएल संतोष इस मामले का कितना संज्ञान लेते हैं और क्या कार्यवाही करने के निर्देश देते हैं.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी भाजपा की पहली बड़ी बैठक का आगाज, बन रही बड़ी रणनीति

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष (National General Secretary Organization of Bharatiya Janata Party BL Santosh) अपने लखनऊ प्रवास के दूसरे दिन प्रदेश भाजपा की आईटी सेल, सोशल मीडिया सेल और मीडिया विभाग के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. इस बैठक में सबसे अहम मुद्दा समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ताओं पर ट्विटर पर किए जा रहे विपक्षियों के वार होगा. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता बीएल संतोष के सामने सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के व्यक्तिगत कमेंट और गाली गलौज के मुद्दे पर अपनी बातें रखेंगे. इसके अलावा इस प्रकरण में उनके दिशा निर्देशों को भी सुना जाएगा. ऐसे में सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी का व्यवहार बदला हुआ दिखेगा. यही नहीं सोशल मीडिया आईटी विभाग को भी बीएल संतोष 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए आगामी रणनीति को लेकर जरूरी दिशा निर्देश देंगे.


गौरतलब है कि बीएल संतोष सोमवार को लखनऊ पहुंचे (BL Santosh reached Lucknow on Monday) थे. यहां उन्होंने प्रदेश कार्यालय पर तीन महत्वपूर्ण बैठकों (BL Santosh Meeting) में प्रतिभाग किया था. एक बैठक प्रदेश पदाधिकारियों की, दूसरी जिला अध्यक्ष और जिला प्रभारियों की और तीसरी बैठक मोर्चा और प्रकोष्ठ के संयोजकों की थी. यहां उन्होंने सभी पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण पूर्ण दिशा निर्देश दिए. किस तरह से उनको आने वाले समय में काम करना है. कैसे पार्टी को और विस्तार देना है. यही नहीं शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ हुई कोर कमेटी की बैठक में भारतीय जनता पार्टी संगठन में बदलाव और एमएलसी चुनाव के टिकटों को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा की. बीएल संतोष अब भाजपा के सोशल मीडिया विभाग और मीडिया विभाग के जरिए समाज को और अधिक जोड़ने के प्रयासों पर बातचीत करेंगे.


भारतीय जनता पार्टी मीडिया विभाग (Bharatiya Janata Party Media Department) की बैठक को अति महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बैठक में भाजपा की ओर से मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित, सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे, अभय सिंह, प्रियंक पांडेय औऱ धर्मेंद्र शामिल होंगे. इसके अलावा सभी प्रवक्ता और मीडिया पैनलिस्ट को भी बैठक में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. हाल ही में समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया सेल और भारतीय जनता पार्टी के तीन प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी, मनीष शुक्ला और आलोक अवस्थी के बीच में ट्विटर पर जमकर तकरार देखने को मिली थी. जिसमें जमकर व्यक्तिगत हमले किए जा रहे थे.

भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि सपा सोशल मीडिया सेल (SP Social Media Cell) की ओर से उनके परिवार और उनके व्यक्तिगत जीवन पर बेवजह गाली गलौज वाले कमेंट किए जा रहे हैं. जबकि समाजवादी पार्टी सोशल मीडिया से लगातार यह कहती रही है कि अगर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता उनके नेताओं पर निजी हमले करेंगे तो वे दोगुनी ताकत से उन पर हमले करेंगे. इस मुद्दे में पार्टी के सोशल मीडिया सिलने तो इन प्रवक्ताओं का साथ दिया है, लेकिन बड़े नेताओं की ओर से कोई प्रतिकार नहीं किया गया. सपा में सोशल मीडिया सेल की गाली गलौज को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई कानूनी कार्रवाई अब तक नहीं की गई. माना जा रहा है कि खुद को पीड़ित मानने वाले प्रवक्ता चाहते हैं कि पार्टी इस मामले में आगे आकर कानूनी कार्रवाई करे. बीएल संतोष के समक्ष भी उठाए जाने की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि बीएल संतोष इस मामले का कितना संज्ञान लेते हैं और क्या कार्यवाही करने के निर्देश देते हैं.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी भाजपा की पहली बड़ी बैठक का आगाज, बन रही बड़ी रणनीति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.