लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने आरएसएस की बैठक के बाद पार्टी में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन का दायित्व सह संगठन मंत्री रहे बीएल संतोष को दिया है. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में हुई अखिल भारतीय वार्षिक बैठक में फैसले के बाद बीजेपी ने बीएल संतोष को राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी है. अभी तक इस पद पर बने रामलाल की आरएसएस में वापसी हुई है और उन्हें अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख बनाया गया है.
बीएल संतोष का आरएसएस से है पुराना नाता...
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बीजेपी नेतृत्व ने रणनीति बनाकर दक्षिण के राज्यों में बीजेपी को मजबूत करने के लिए बीएल संतोष को चुना है.
- बीजेपी के विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए बीएल संतोष को यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
- बीजेपी ने दक्षिण राज्यों में चुनावी रणनीति पर काम करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में विजय पताका फहराने के लिए दांव खेला है.
- बीएल संतोष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से ही बीजेपी में आए हैं और अब वह राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के रूप में काम करेंगे.
- मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले बीएल संतोष दक्षिण के राज्यों के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं.
- केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे दक्षिण राज्यों में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए बीएल संतोष को यह जिम्मेदारी मिली है.
बीजेपी संपूर्ण भारत में अपने विजय अभियान को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है. यही कारण है कि पार्टी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय वार्षिक बैठक में बीएल संतोष को यह बड़ा दायित्व देने का फैसला किया है.