लखनऊ: केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने देश में आगामी चुनाव को लेकर बयान दिया है. रामदास अठावले ने कहा कि 5 राज्यों में होनेवाले चुनाव में उनकी पार्टी (आरपीआई) बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में इस समय जबरदस्त परिवर्तन की लहर है. तमिलनाडु और पांडिचेरी में जहां बीजेपी का पहले से ही गठबंधन है. वहां बीजेपी को समर्थन देना चाहते हैं.
ममता बनर्जी की सरकार ने नहीं किया विकास
रामदास अठावले ने बताया कि पश्चिम बंगाल में 56% दलित हैं. इसलिए उनकी पार्टी बीजेपी का साथ देना चाहती है. उन्होंने आरोप लगाया कि ममता सरकार ने पिछले 10 साल में पश्चिम बंगाल में विकास नहीं किया है. इस बार बीजेपी पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें बीजेपी जीत के आएगी.
उन्होंने बताया कि केरल में भी लोग परिवर्तन चाहते है. बीजेपी को वहां भी सत्ता में लाने की चाह है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस का तो अस्तित्व ही समाप्त हो चुका है. सपा-कांग्रेस का गठबंधन हुआ, लेकिन जनता ने बीजेपी पर विश्वास जताया. बीएसपी के प्रति लोगों की नाराजगी साफ-साफ दिखाई दे रही है.
केंद्र सरकार की योजनाओं से चुनाव में मिलेगा फायदा
राज्यमंत्री आठवले ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2022 में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की बहुत सी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है. उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, पीएम आवास योजना, पीएम कृषक कल्याण योजना भी उत्तर प्रदेश में लाभकारी योजनाएं साबित हुई है. इन सब योजनाओं का लाभ प्रदेश चुनावों में मिलेगा.
रामदास आठवले ने कहा कि केंद्र सरकार किसानो की विरोधी नहीं है. किसानों के लिए बहुत काम किया है. उत्तर प्रदेश में भी कृषक कल्याण के काम कर रही है, जो लोग तीनों कानून वापस लेने की बात कर रहे है. वो गलत है, सरकार उनमें रिव्यू और संशोधन की बात कह रही है. आज एक कानून वापस होगा तो कल दूसरे कानूनों के विरोध में खड़े हो जाएंगे.
किसानों को विपक्ष कर रहे गुमराह
रामदास अठावले ने बताया कि 2021 की जातिगत जनगणना होनी चाहिए. इससे जातियों का स्पष्ट उल्लेख मिल जाएगा. वैसे इससे जातीय भेदभाव बढ़ता है, लेकिन सही जानकारी के लिए ये जरूरी है. केंद्र सरकार से जाति जनगणना शुरू कराने को लेकर भी कहा गया है और इस पर लगातार बातचीत चल रही है. जाति जनगणना होने से तमाम सारी चीजें स्पष्ट हो जाती हैं.
बीएसपी को पहुंचाएंगे नुकसान
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई तो बढ़ती है. इसे लेकर हम सरकार से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि RPI को अगर बीजेपी अपने साथ जोड़ेगी तो बीजेपी को बहुत फायदा होगा. उत्तर प्रदेश में बीएसपी को भारी नुकसान पहुंचेगा. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी का कीोई भविष्य नहीं है.
संत रविदास बड़े संत, नहीं होनी चाहिए राजनीति
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि संत रविदास जयंती के अवसर पर प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. संत रविदास महान संत थे. उनके आदर्शों पर हम सबको चलना चाहिए, लेकिन सिर्फ राजनीति के लिए उन्हें याद करना ठीक नहीं है.
इसे भी पढ़ें- पांच राज्यों में आरपीआई को सीटें देने के लिए नड्डा को लिखेंगे पत्र : अठावले