लखनऊ : आगामीलोकसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. ऐसे मेंपार्टी लगातार अपने क्षेत्रीय संगठनों के साथ चुनावी तैयारियों पर मंथन में जुटी हुई है. वहीं,आज बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों के बीच बैठक हो रही है.इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी अपने आगामी कार्यक्रमों और अभियानों पर चर्चा करते हुए रणनीति बना रही है.
मुख्य रूप से बीजेपी द्वारा 26 फरवरी को कमल ज्योति विकास यात्रा और 2 मार्च को कमल संदेश बाइक रैली निकालने का कार्यक्रम रखा गया है. बता दें कि अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में कई दिग्गज नेता शामिल हुए हैं.
बैठक में केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा, सह प्रभारी गोवर्धन झड़पिया, यूपी बीजेपी के महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित सभी प्रमुख पदाधिकारी शामिल हैं.
वहीं, यूपी बीजेपीके प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी का कहना है किचुनाव नजदीक आ रहे हैं. इसलिए बीजेपी अपनी चुनावी तैयारियों पर चर्चा कर रही है. संगठन को कैसे मजबूत बनाना है और जो अभियान हैं, उन्हें कैसे धरातल तक पहुंचाना है इसको लेकर चर्चा हो रही है.अन्य जो अभियान हुए हैं, उनको लेकर समीक्षा की जा रही है.