लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान चल रहा है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा और राष्ट्रवाद को लेकर आगे बढ़ने की बात कही जा रही है. बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष और सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रमुख जेपीएस राठौर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा और राष्ट्रवाद को लेकर ही आगे बढ़ना होगा.
- भारतीय जनता पार्टी के शुरू हुए सदस्यता अभियान के तहत प्रशिक्षण का भी काम हो रहा है.
- कार्यकर्ताओं को यह बताया जा रहा है कि पार्टी की विचारधारा को लेकर ही आगे बढ़ना है.
- उससे अलग हुए तो राजनीतिक करियर समाप्त हो जाता है.
यूपी बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर ने सोमवार को कहा था कि पार्टी के कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा के साथ ही चलना होगा. लालकृष्ण आडवाणी हो, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह या फिर कोई अन्य नेता पार्टी की विचारधारा से हटने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़े थे.
भारतीय जनता पार्टी दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों को लेकर चल रही है. पार्टी का अभियान चल रहा है. इसके अंतर्गत लोगों को तमाम तरह की पार्टी की रीति-नीति बताई जा रही है.
-हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता