लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (swtantra dev singh) ने पिछली सरकारों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदू लड़कियों को कलावा पहनकर, नाम बदलकर छेड़ा जाता था. कोई मुकदमा तक दर्ज नहीं होता था. उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष की जब सरकारें थीं, तब कानून व्यवस्था का नाम नहीं था. लड़कियों को छेड़ने के साथ उनकी स्कूटी तक छीन ली जाती थी. मगर आज भाजपा सरकार में रात 12:00 बजे के बाद भी कोई लड़की अगर रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकले तो उसको छेड़ने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ये बातें शनिवार को प्रदेश कार्यालय में कहीं. यहां अलग-अलग दलों से आए हुए लोग भारतीय जनता में पार्टी में शामिल हो रहे थे. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसको मोदी जैसा नेता मिला है. इसने देश दुनिया में भारत के नाम को बुलंद किया है. कोरोना महामारी में भी शानदार काम किया गया है. मगर पिछली सरकारें केवल और केवल देश और प्रदेश को बर्बाद कर रही थी.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा- पहले लोग कलावा पहनकर, नाम और पहचान बदलकर युवतियों से छेड़छाड़ करते थे, जिस पर हमने रोक लगाई है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी में जो भी लोग आए हैं उनको पूरा सम्मान मिलेगा. आगे उनका कहना था कि यह एक ऐसी पार्टी है जहां सामान्य कार्यकर्ता भी कल को प्रदेश अध्यक्ष, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बन सकता है, इसलिए सभी को मेहनत से काम करना है.
यह भी पढ़ेः स्वतंत्र देव बोले, गांधी जयंती पर चलेगा विशेष स्वच्छता अभियान, कई नदियां चयनित