लखनऊ : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेतृत्व ने जनता का समर्थन जुटाने के लिए राष्ट्रव्यापी जनआशीर्वाद यात्रा की योजना बनाई है. पार्टी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर इसकी तैयार की गई है.
योजना के अनुसार उत्तर प्रदेश में भी पार्टी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश से शामिल किए गए सभी नए 07 मंत्रियों को इस जन आशीर्वाद यात्रा में झोंक दिया है. यात्रा 16 अगस्त से शुरू होकर 20 अगस्त तक चलेगी.
यह जन आशीर्वाद यात्रा उत्तर प्रदेश में लगभग तीन दर्जन लोकसभाओं, 120 से अधिक विधानसभाओं से गुजरते हुए लगभग साढ़े तीन हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा तय करेगी. यात्रा के दौरान जगह-जगह स्वागत समारोह होगा. कई जगहों पर जनसभाएं भी होंगी.
प्रदेश महामंत्री व जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ल ने बताया कि यात्रा की तैयारियां को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने क्षेत्रीय पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों सहित यात्रा से जुड़े पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इन मंत्रियों की यात्रा का कार्यक्रम
जनता से आशीर्वाद लेने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा जन आशीर्वाद यात्रा 16 अगस्त को वृंदावन मथुरा से प्रारंभ होगी. यात्रा मथुरा जिला व महानगर की कुछ विधानसभाओं से होते हुए आगरा जिला, आगरा महानगर, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर से होते हुए 19 अगस्त को बदायूं में समाप्त होगी.
यह भी पढ़ें : दूसरे दलों से भाजपा में 'एंट्री' नहीं होगी आसान, पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी लेगी 'अग्नि परीक्षा'
वहीं, केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल की यात्रा फिरोजाबाद से 18 अगस्त को प्रारंभ होगी. यात्रा का समापन मथुरा में होगा. इसी तरह केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप वर्मा जनता का आशीर्वाद लेने के लिए 17 अगस्त को ललितपुर से जन आशीर्वाद यात्रा प्रारंभ करेंगे. यात्रा झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट होते हुए 19 अगस्त को फतेहपुर पहुंचेगी जहां यात्रा का समापन होगा.
ये मंत्री यहां निकालेंगे यात्रा
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर 16 अगस्त की सुबह चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे और उसी दिन मोहान उन्नाव से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे. यात्रा उन्नाव रायबरेली बाराबंकी होते हुए 18 अगस्त को सीतापुर में समाप्त होगी.
इसी तरह केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के लिए भी 16 अगस्त की सुबह चैधरी चरण सिंह एयरपोर्ट लखनऊ पहुंचेंगे और उसी दिन संडीला हरदोई से अपनी जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करेंगे. यह यात्रा हरदोई, लखीमपुर, बहराइच, गोंडा, अयोध्या होते हुए 19 अगस्त को अंबेडकर नगर में समापन होगा.
केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल 18 अगस्त को प्रयाग से यात्रा शुरू करेंगी. यात्रा का समापन 19 अगस्त को मिर्जापुर में होगा. केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी भी 16 अगस्त को ही सुबह लखनऊ पहुचेंगे और बाराबंकी अयोध्या होते हुए बस्ती पहुंचकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे.
यात्रा बस्ती, सिद्धार्थनगर होते हुए 18 अगस्त को महराजगंज में समाप्त होगी. जन आशीर्वाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी गोविंद नारायण शुक्ला होंगे. जबकि संगठनात्मक क्षेत्रों में हेमन्त राजपूत ब्रज क्षेत्र, के.के. शुक्ला पश्चिम क्षेत्र, राजकिशोर साहू कानपुर क्षेत्र, अमित गुप्ता अवध क्षेत्र, सुशील त्रिपाठी काशी क्षेत्र व प्रदीप शुक्ला गोरखपुर क्षेत्र में यात्रा के समन्वय का कार्य करेंगे.