हैदराबाद: भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट कर रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी पर निशाना साधा. उन्होंने जयंत चौधरी के वोट न डालने और उसके पीछे दिए गए तर्क को गैर जिम्मेदाराना करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि जयंत चौधरी के लिए यह कितना जिम्मेदाराना है कि वे इसलिए वोट न डाले, क्योंकि उनकी चुनावी रैली है? वह क्या संदेश दे रहे हैं? क्या उन्होंने जीतने की चाहत को पहले ही छोड़ दिया है. जब वे खुद वोट डालने को लेकर गंभीर नहीं हैं तो लोग आरएलडी को वोट क्यों करें?
दरअसल, आज सबे में पहले चरण के लिए मतदान जारी है और इस बीच रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के कार्यालय से यह जानकारी दी गई कि जयंत चौधरी रैलियों में अपनी व्यस्तता के कारण मतदान नहीं करेंगे. बता दें कि पहले चरण में आज 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है.
जानें वजह...
यूपी में पहले चरण के दौरान वोटिंग जारी है. इस चुनाव में रालोद-सपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी आज चुनावी रैली में रहेंगे. इस कारण वे आज अपना वोट नहीं डाल पाएंगे. वह मथुरा क्षेत्र के वोटर हैं. ये जानकारी जयंत चौधरी के कार्यालय से दी गई है. इस चुनाव में जयंत अखिलेश के साथ चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. दोनों पार्टियों के साथ शिवपाल यादव और ओपी राजभर की पार्टी भी इसी गठबंधन का हिस्सा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप