लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के 'आरक्षण बचाओ पैदल मार्च' पर निशाना साधा है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी झूठ की एटीएम मशीन हो गई है और प्रमोशन में रिजर्वेशन के मामले में लगातार झूठ बोल रही है.
बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ की एटीएम हो चुकी है, जिस आरक्षण को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पैदल यात्रा निकाली है. इसी प्रमोशन में आरक्षण को कांग्रेस पार्टी ने उत्तराखंड में हटवाया था. कांग्रेस के इस फैसले पर सर्वाच्च न्यायालय ने उत्तराखंड सरकार से जवाब भी मांगा था, जिस पर कांग्रेस ने फैसले को पढ़ने के बाद उचित कदम उठाने का विश्वास दिया था.
बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस पार्टी पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षण पर कांग्रेस का विरोध महज दिखावा है. कांग्रेस जिस तरह की राजनीति कर रही है, उसे पूरा देश देख रहा है और आने वाले समय में जनता इसका जवाब जरुर देगी.उल्लेखनीय है कि देश में प्रमोशन में रिजर्वेशन समाप्त किए जाने के मामले में लगातार सियासत हो रही है. कांग्रेस पार्टी ने प्रमोशन में आरक्षण की बहाली की मांग को लेकर पैदल मार्च निकाला था, जिसका बीजेपी ने विरोध किया था.
कांग्रेस झूठ की एटीएम हो चुकी है. आरक्षण को बचाने के लिए कांग्रेस लखनऊ की सड़कों पर चंद कार्यकर्ताओं का पैदल मार्च निकाल रही है, जो कि दिखावा है. कांग्रेस पार्टी की सरकार में ही उत्तराखंड में प्रमोशन से आरक्षण हटाया गया था.
मनीष शुक्ला, प्रवक्ता, बीजेपी