ETV Bharat / state

भाजपा समर्थक ने दर्ज कराया कांग्रेस नेताओं पर केस - बीकेटी थाने में लल्लन कुमार

कांग्रेस नेता लल्लन कुमार समेत तीन पर एफआईआर. भाजपा विधायक के नाम पर लापता पोस्टर लगाने व बांटने का आरोप. बीकेटी विधायक अविनाश त्रिवेदी के लापता पोस्टर बांटने का आरोप. भाजपा विधायक के समर्थक दिनेश कुमार लोधी ने दर्ज कराई एफआईआर. बीकेटी थाने में लल्लन कुमार, रवि सिंह और पिंटू यादव समेत अन्य पर दर्ज हुआ केस.

भाजपा समर्थक ने दर्ज कराया कांग्रेस नेताओं पर केस
भाजपा समर्थक ने दर्ज कराया कांग्रेस नेताओं पर केस
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 1:04 PM IST

लखनऊ: बीकेटी थाना में भाजपा विधायक अविनाश त्रिवेदी के समर्थक दिनेश कुमार लोधी ने विधायक के लापता पोस्टर चिपकाने व बांटने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी नेता समेत तीन लोगों पर केस दर्ज करवाया है. आरोप है कि इन लोगों की ओर से क्षेत्र में जगह-जगह पोस्टर चिपकाए गए. इसके साथ ही अखबारों के अंदर पोस्टरों को डालकर बांटा गया. आरोप है कि कांग्रेस की ओर से अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए व सरकार बदलने पर बीकेटी विधायक और कुछ कार्यकर्ताओं को देख लेने की भी धमकी दी गई है. इस बात की जानकारी लगते ही भाजपा विधायक के समर्थक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 420 व 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

भाजपा विधायक अविनाश त्रिवेदी के समर्थक दिनेश कुमार लोधी का कहना है कि वह वर्तमान में सदस्य जिला पंचायत वार्ड-2 के प्रतिनिधि हैं. उन्होंने सोमवार को जब अखबार पढ़ने के लिए उठाए था तो उसमें पम्पलेट पर्चा निकला. जिसमें देखा कि हमारे क्षेत्र के विधायक अविनाश त्रिवेदी के बारे में लापता होने सहित कई आरोप लिखे थे.

भाजपा समर्थक ने दर्ज कराया कांग्रेस नेताओं पर केस
भाजपा समर्थक ने दर्ज कराया कांग्रेस नेताओं पर केस

जिसकी जानकारी क्षेत्र के अन्य लोगों से की गई तो ज्ञात हुआ या निंदनीय कृत्य कांग्रेसी नेता ललन कुमार व रवि सिंह सहित दर्जनों लोगों के द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र में किया गया है. उन्होंने कहा कि यह पम्पलेट क्षेत्र की दीवारों पर भी चिपका हुआ है और अखबारों के अंदर डालकर बांटा गया है.

इसे भी पढ़ें -वाराणसी में एक थीम के चक्कर में सफेद से 'गेरुआ' हुआ मस्जिद, मुस्लिम समुदाय नाराज

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता से ज्ञात हुआ है कि यह लोग अक्सर भाजपा विधायक के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं और सरकार बदलने पर बीकेटी विधायक व कुछ कार्यकर्ताओं को देख लेने की धमकी देते हुए नजर आते हैं. उन्होंने कहा पम्पलेट वितरित करने का आशय यह है कि क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है.

भाजपा समर्थक ने दर्ज कराया कांग्रेस नेताओं पर केस
भाजपा समर्थक ने दर्ज कराया कांग्रेस नेताओं पर केस

जिससे बलवा का प्रकोपन कराया जा सके और बीकेटी विधायक के गायब होने संबंधित तथ्य अंकित करके विभिन्न समूहों के बीच सौहार्द बिगाड़ना चाह रहे हैं. इस प्रकार विधानसभा सदस्य विधायक के सम्मान को आहत किया गया है. बीकेटी इंस्पेक्टर की माने तो सोमवार को भाजपा विधायक के समर्थक दिनेश कुमार लोधी की ओर से एक तहरीर प्राप्त की गई थी.

उस तहरीर के आधार पर लल्लन कुमार, रवि सिंह, पिंटू यादव और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 420 व 505 के तहत केस दर्ज हुआ है. इस मामले में विवेचना की जा रही है. विवेचना के आधार पर नामजद आरोपियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: बीकेटी थाना में भाजपा विधायक अविनाश त्रिवेदी के समर्थक दिनेश कुमार लोधी ने विधायक के लापता पोस्टर चिपकाने व बांटने का आरोप लगाते हुए कांग्रेसी नेता समेत तीन लोगों पर केस दर्ज करवाया है. आरोप है कि इन लोगों की ओर से क्षेत्र में जगह-जगह पोस्टर चिपकाए गए. इसके साथ ही अखबारों के अंदर पोस्टरों को डालकर बांटा गया. आरोप है कि कांग्रेस की ओर से अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए व सरकार बदलने पर बीकेटी विधायक और कुछ कार्यकर्ताओं को देख लेने की भी धमकी दी गई है. इस बात की जानकारी लगते ही भाजपा विधायक के समर्थक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 420 व 505 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही मामले पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

भाजपा विधायक अविनाश त्रिवेदी के समर्थक दिनेश कुमार लोधी का कहना है कि वह वर्तमान में सदस्य जिला पंचायत वार्ड-2 के प्रतिनिधि हैं. उन्होंने सोमवार को जब अखबार पढ़ने के लिए उठाए था तो उसमें पम्पलेट पर्चा निकला. जिसमें देखा कि हमारे क्षेत्र के विधायक अविनाश त्रिवेदी के बारे में लापता होने सहित कई आरोप लिखे थे.

भाजपा समर्थक ने दर्ज कराया कांग्रेस नेताओं पर केस
भाजपा समर्थक ने दर्ज कराया कांग्रेस नेताओं पर केस

जिसकी जानकारी क्षेत्र के अन्य लोगों से की गई तो ज्ञात हुआ या निंदनीय कृत्य कांग्रेसी नेता ललन कुमार व रवि सिंह सहित दर्जनों लोगों के द्वारा पूरे विधानसभा क्षेत्र में किया गया है. उन्होंने कहा कि यह पम्पलेट क्षेत्र की दीवारों पर भी चिपका हुआ है और अखबारों के अंदर डालकर बांटा गया है.

इसे भी पढ़ें -वाराणसी में एक थीम के चक्कर में सफेद से 'गेरुआ' हुआ मस्जिद, मुस्लिम समुदाय नाराज

उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय जनता से ज्ञात हुआ है कि यह लोग अक्सर भाजपा विधायक के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हैं और सरकार बदलने पर बीकेटी विधायक व कुछ कार्यकर्ताओं को देख लेने की धमकी देते हुए नजर आते हैं. उन्होंने कहा पम्पलेट वितरित करने का आशय यह है कि क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है.

भाजपा समर्थक ने दर्ज कराया कांग्रेस नेताओं पर केस
भाजपा समर्थक ने दर्ज कराया कांग्रेस नेताओं पर केस

जिससे बलवा का प्रकोपन कराया जा सके और बीकेटी विधायक के गायब होने संबंधित तथ्य अंकित करके विभिन्न समूहों के बीच सौहार्द बिगाड़ना चाह रहे हैं. इस प्रकार विधानसभा सदस्य विधायक के सम्मान को आहत किया गया है. बीकेटी इंस्पेक्टर की माने तो सोमवार को भाजपा विधायक के समर्थक दिनेश कुमार लोधी की ओर से एक तहरीर प्राप्त की गई थी.

उस तहरीर के आधार पर लल्लन कुमार, रवि सिंह, पिंटू यादव और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 420 व 505 के तहत केस दर्ज हुआ है. इस मामले में विवेचना की जा रही है. विवेचना के आधार पर नामजद आरोपियों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.