लखनऊ : एसजीपीजीआई के पास से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भारतीय जनता पार्टी का झंडा सांसद कौशल किशोर को पकड़ाकर हरी झंडी दिखाकर संविधान दिवस यात्रा को रवाना किया.
केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने संविधान दिवस यात्रा का नेतृत्व करते हुए कहा कि इस यात्रा का मकसद यह है कि भारत के संविधान को केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने और उत्तर प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पूरी तनमयता से काम किया. गरीबों, किसानों, मजदूरों, नौजवानों, महिलाओं को हर सुख सुविधा देने के लिए संविधान को पूरी तरह लागू किया.
आज संविधान का पूरी तरीके से पालन हो रहा है. इसीलिए संविधान दिवस के दिन 26 नवंबर को संविधान दिवस यात्रा सांसद कौशल किशोर के नेतृत्व में निकाली गई. इस यात्रा में एसजीपीजीआई के पास तथा मोहनलालगंज तहसील के पास एवं निगोहा के पास बछरावां के पास जनता जनार्दन ने भव्य स्वागत किया.
इसे भी पढ़ेः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बोले- जिन्ना के रास्ते पर जाना चाहते हैं ओवैसी और अखिलेश यादव
इस यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. आम आदमी में इस यात्रा के प्रति बड़ा ही जोश है. अट्ठारह सौ सत्तावन से 1947 तक 90 साल में अंग्रेजों से लड़ते हुए 6 लाख 32 हजार हमारे क्रांतिकारी शहीद हुए.
उनकी शहादत की वजह से देश आजाद हुआ. तभी भारत का संविधान बना. डॉक्टर अंबेडकर के नेतृत्व में बनाए गए संविधान का अनुपालन आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है. मेक इन इंडिया व आत्मनिर्भर भारत बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की ओर से किया जा रहा है.
इसमें उत्तर प्रदेश की सरकार भी पूरी तरीके से भारतीय संविधान का अनुपालन करते हुए सभी लोगों को उनके हक और अधिकार दिलाने का काम कर रही है. उत्तर प्रदेश को विकासशील प्रदेश उत्तम प्रदेश बेहतर प्रदेश सुशासन वाला प्रदेश बनाने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया है.
आज की संविधान यात्रा में मुख्य रूप से सांसद कौशल किशोर के साथ के के रघुवंशी मीडिया प्रभारी दिनेश सिंह, सुबोध कुमार जिला उपाध्यक्ष, उपेन आदि हजारों लोग उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप