ETV Bharat / state

लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाएं पार्टी कार्यकर्ता: स्वतंत्र देव सिंह - लखनऊ समाचार

उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने वर्चुअल माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात की. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं से लोकल्याण की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाए जाने की बात कही.

lucknow news
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 8:35 PM IST

लखनऊ: 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले संगठन निर्माण के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति सिखाने के लिए बुधवार को सेक्टर कार्यशालाएं आयोजित की गईं. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी व अन्य नेताओं ने संगठन द्वारा निर्धारित विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर संयोजकों से वर्चुअल माध्यम से संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा की.

कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में योजना-पूर्वक कार्य करते हुए बूथ स्तर पर पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सरकार व जनता के बीच सेतु बनकर लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रामपुर की स्वार, फिरोजाबाद की टूंडला व जौनपुर की मल्हनी विधानसभा के सेक्टर प्रभारी व संयोजकों के सम्मेलन को संबोधित किया.

'बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का बढ़ाएं मनोबल'
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम उस राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं, जिसका लक्ष्य भारत को एक सशक्त व समृद्धशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित कर विश्व में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाना है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक कार्य प्रणाली के प्रशिक्षण के साथ संस्कारित कार्यकर्ता निर्माण पर भी विशेष बल देना होता है. जिसके कारण हम समाज में अन्य दलों से अलग दिखाई देते हैं. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाकर रखना, उनका भावनात्मक दुलार व सहयोग करके उनको सजग-सक्रिय एवं सामर्थ्यवान बनाने का हम सभी को प्रयास करना है.

'विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है बीजेपी'
पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने सेक्टर प्रभारियों व सेक्टर संयोजकों के प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ को सर्वस्पर्शी व सर्वव्यापी बनाते हुए हमें समाज के सभी वर्गों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन द्वारा तय किए गए कार्यक्रम व कार्य बूथ स्तर पर सम्पन्न हो और इनमें सभी की सहभागिता हो, इसके लिए हमें योजनापूर्वक कार्य करना होगा. सुनील बंसल ने कहा हर बूथ पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से रणनीति पूर्वक कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कभी 10 सदस्यों के साथ प्रारम्भ हुई पार्टी आज विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है और यह उपलब्धि पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से ही संभव हुई है.

लखनऊ: 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले संगठन निर्माण के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीति-नीति सिखाने के लिए बुधवार को सेक्टर कार्यशालाएं आयोजित की गईं. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल सहित पार्टी के सभी प्रदेश पदाधिकारी व अन्य नेताओं ने संगठन द्वारा निर्धारित विधानसभा क्षेत्रों में सेक्टर संयोजकों से वर्चुअल माध्यम से संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा की.

कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में योजना-पूर्वक कार्य करते हुए बूथ स्तर पर पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक पार्टी की विजय सुनिश्चित करने के लिए कार्य करें. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सरकार व जनता के बीच सेतु बनकर लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाए.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने रामपुर की स्वार, फिरोजाबाद की टूंडला व जौनपुर की मल्हनी विधानसभा के सेक्टर प्रभारी व संयोजकों के सम्मेलन को संबोधित किया.

'बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का बढ़ाएं मनोबल'
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हमें गर्व होना चाहिए कि हम उस राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं, जिसका लक्ष्य भारत को एक सशक्त व समृद्धशाली राष्ट्र के रूप में स्थापित कर विश्व में सर्वोच्च स्थान पर पहुंचाना है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक कार्य प्रणाली के प्रशिक्षण के साथ संस्कारित कार्यकर्ता निर्माण पर भी विशेष बल देना होता है. जिसके कारण हम समाज में अन्य दलों से अलग दिखाई देते हैं. उन्होंने कहा कि बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाकर रखना, उनका भावनात्मक दुलार व सहयोग करके उनको सजग-सक्रिय एवं सामर्थ्यवान बनाने का हम सभी को प्रयास करना है.

'विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है बीजेपी'
पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने सेक्टर प्रभारियों व सेक्टर संयोजकों के प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ को सर्वस्पर्शी व सर्वव्यापी बनाते हुए हमें समाज के सभी वर्गों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन द्वारा तय किए गए कार्यक्रम व कार्य बूथ स्तर पर सम्पन्न हो और इनमें सभी की सहभागिता हो, इसके लिए हमें योजनापूर्वक कार्य करना होगा. सुनील बंसल ने कहा हर बूथ पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से रणनीति पूर्वक कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कभी 10 सदस्यों के साथ प्रारम्भ हुई पार्टी आज विश्व का सबसे बड़ा राजनैतिक दल है और यह उपलब्धि पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम से ही संभव हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.