लखनऊ: प्रदेश में प्रस्तावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है. पार्टी अगले एक महीने तक अभियान के तौर पर विभिन्न स्तरों पर बैठकें और सम्मेलन करेगी. पहले चरण में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक प्रदेश भर में पार्टी अपने सांगठनिक मंडलों में बैठक करेगी. इन बैठकों में पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को लगाया है.
बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सहारनपुर की बैठक
यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरूवार को सहारनपुर में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर मंडल बैठकों की शुरुआत की. बैठक में उन्होंने कहा कि यह बैठकें पार्टी की रणनीति को कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने का माध्यम बनेंगी. इन्हीं बैठकों से विजय का रास्ता भी निकलेगा. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से पंचायत चुनाव में जुटने की अपील की है.
बीजेपी के 1600 सांगठनिक मंडलों में होंगी बैठकें
यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बताया कि 4 मार्च 2020 से पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है. बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर पंचायत चुनाव के लिए एक अलग रणनीति बनाई गई है. प्रदेश स्तर पर छह क्षेत्रों के लिए छह प्रदेश पदाधिकारियों, सरकार के छह मंत्री और सभी क्षेत्रों में एक-एक संयोजक बनाकर काम शुरू किया गया है.
ब्लॉकों और वार्डों में भी खड़ा किया संगठन
विजय बहादुर पाठक ने बताया कि सभी 826 ब्लॉक केंद्रों पर संयोजक बनाया गया है. प्रदेश में 3,051 जिला पंचायत के वार्डों में पार्टी ने संयोजक बनाए हैं. साथ ही ग्राम सभा स्तर पर ग्राम सभा प्रमुख बनाए गए हैं. इस प्रकार से पंचायत चुनाव के लिए एक बड़ा तंत्र खड़ा किया गया है. इस तंत्र की प्रदेश के सांगठनिक मंडलों में बैठकें होंगी. संगठन का प्रदेश में 1,918 मंडल इकाई हैं. इनमें से 16 मंडलों में बैठकें आयोजित की जा रही हैं. इन बैठकों में पंचायत चुनाव का स्ट्रक्चर और भारतीय जनता पार्टी संगठन मिलकर बैठेंगे. आगे कार्यक्रमों की योजना रचना बनाएंगे. उत्तर प्रदेश में बीजेपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जीते, यही हम सबकी जिम्मेदारी है.
इसे भी पढे़ं- बरेली में पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, हॉरर किलिंग की आशंका