लखनऊ : जून महीने में भारतीय जनता पार्टी के पिछले तीन साल में सबसे बड़े परिवर्तन होने की चर्चा है. ये परिवर्तन 2024 चुनाव से पहले भाजपा के सभी समीकरण को दुरस्त करेंगे. सूत्रों के मुताबिक इसको लकेर सभी संगठनात्मक जिले में बड़े बदलाव होंगे. आधे से अधिक जिलाध्यक्ष के अलावा मोर्चो में भी बड़े बदलाव किए जाएंगे. राजधानी लखनऊ में भाजपा बड़ा बदलाव कर सकती है. यहां महानगर अध्यक्ष और महामंत्री दोनों ही बदले जा सकते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक 98 जिलों में करीब 50 फीसदी जिलाध्यक्ष बदल जाएंगे. इससे पहले ये बदलाव साल 2021 में किया गया था. जिसमें जिलाध्यक्ष से लेकर मोर्चे तक के सभी पदाधिकारी बदले गए थे. जिसके बाद में लगातार चुनावों के दौरान पदाधिकारी नहीं बदले गए. अब जबकि नए अध्यक्ष ने क्षेत्रों में बदलाव कर दिया है तो इसके साथ ही जिलाध्यक्ष में भी बदलाव का समय आ चुका है.
भाजपा से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही नीचे तक इकाई में बड़ा बदलाव होगा. नई टीम लोकसभा का चुनाव कराएगी. भारतीय जनता पार्टी अनेक जिलाध्यक्षों को उनके परफारमेंस, कुछ के अधिक टर्म पूरे हो जाने और कुछ को बदलते समीकरणों की वजह से पुरानी जिम्मेदारी से मुक्ति दे देगी. लखनऊ में भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा तीन बार का अपना टर्म पूरा कर चुके हैं. इसके साथ ही वे एमएलसी भी बनाए जा चुके हैं. उनकी जगह भाजपा लखनऊ में किसी कायस्थ नेता को महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है. इसी तरह से अन्य जिलों में अध्यक्ष के कार्यकाल, परफॉर्मेंस और जातिगत समीकरण को देखते हुए पार्टी बड़े बदलाव कर सकती है.
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने बताया कि 'प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने अपनी प्रदेश और क्षेत्र में टीम बना ली है. निकट भविष्य में भाजपा जिला और मोर्चे में भी बड़ा बदलाव किया जाएगा. लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत तैयारी हो रही है.'
यह भी पढ़ें : अनुराग ठाकुर के बुलावे पर बातचीत करने पहुंचे बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक