लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के संगठन मजबूत करने की कवायद और चुनाव लड़ने की तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है. बीजेपी ने कहा है कि, आम आदमी पार्टी को जनता पहले ही नकार चुकी है और आम आदमी पार्टी का उत्तर प्रदेश में कोई वजूद नहीं है.
'आम आदमी पार्टी का यूपी में कोई वजूद नहीं बचा है'
आम आदमी पार्टी यूपी में नयी नहीं है इससे पहले भी वह यूपी में चुनाव लड़ चुकी हैं. उनको उत्तर प्रदेश की जनता ने पहले ही नकार दिया है. अब वह कुछ भी कर लें, लेकिन कुछ होने वाला नहीं है. आम आदमी पार्टी का उत्तर प्रदेश में कोई वजूद नहीं बचा है.
'आम आदमी पार्टी दिल्ली तक सीमित'
आम आदमी पार्टी की जो नीतियां है वह दिल्ली तक सीमित है. राष्ट्रीय परिपेक्ष में उनका कोई मतलब नहीं है. अब जनता उन्हें कोई मौका नहीं देने वाली नहीं है. उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की कोई संभावना ही नहीं है.
इसे भी पढ़ें-लखनऊः आप नेता संजय सिंह का रोड शो शुरू, हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल
उल्लेखनीय है कि, आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज ही राजधानी लखनऊ में एक मार्च निकाला और संगठन निर्माण की दिशा में तमाम फैसले लिए गए.