लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती के फीस वृद्धि को लेकर किए गए ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा है कि मायावती को पहले तथ्यों की जानकारी करनी चाहिए और जनता को गुमराह करने से पहले सोच समझ कर ट्वीट करना चाहिए.
मायावती के ट्वीट पर बीजेपी का पलटवार
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने मायावती के ट्वीट पर पलटवार करते हुए निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि मायावती जब से ट्विटर पर आई हैं, वह इसी प्रकार के गलत ट्वीट कर रही हैं. उन्हें ट्वीट करने से पहले जानकारी लेनी चाहिए. सीबीएसई की फीस वृद्धि खुद बोर्ड ने की है, उससे प्रदेश सरकार से कोई लेना-देना नहीं है. वह जनता को गुमराह न करें, बिना तथ्यों के इस प्रकार की बात नहीं करनी चाहिए. वह बसपा की अध्यक्ष हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की बात करने से पहले उन्हें गंभीरता दिखानी चाहिए. इस प्रकार के गलत बयानबाजी से बचना चाहिए.
-
अभी हाल ही में CBSE ने 10वीं व 12वीं के लिये परीक्षा शुल्क में जो 24 गुना तक बढ़ोतरी की है, जिसके तहत् अब एस.सी.-एस.टी. छात्रों को 50 रुपये के बजाय 1200 रुपये देने होंगे।
— Mayawati (@Mayawati) 13 अगस्त 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अभी हाल ही में CBSE ने 10वीं व 12वीं के लिये परीक्षा शुल्क में जो 24 गुना तक बढ़ोतरी की है, जिसके तहत् अब एस.सी.-एस.टी. छात्रों को 50 रुपये के बजाय 1200 रुपये देने होंगे।
— Mayawati (@Mayawati) 13 अगस्त 2019अभी हाल ही में CBSE ने 10वीं व 12वीं के लिये परीक्षा शुल्क में जो 24 गुना तक बढ़ोतरी की है, जिसके तहत् अब एस.सी.-एस.टी. छात्रों को 50 रुपये के बजाय 1200 रुपये देने होंगे।
— Mayawati (@Mayawati) 13 अगस्त 2019
बता दें की बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने फीस वृद्धि को लेकर एक ट्वीट किया था, जिस पर उन्होंने बीजेपी सरकार को जिम्मेदार बताया था. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा था कि उत्तर प्रदेश के बीजेपी सरकार ने काफी मात्रा में फीस वृद्धि की है, जो ठीक नहीं है. यह जनविरोधी और छात्र विरोधी फैसला है, जिसको लेकर बीजेपी ने पलटवार किया है.