ETV Bharat / state

रालोद नेता पर फायरिंग मामले में भाजपा की प्रतिक्रिया, राजनीतिक हिंसा की गतिविधियों को नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

author img

By

Published : Dec 5, 2021, 10:54 PM IST

बुलंदशहर में राष्ट्रीय लोकदल के नेता हाजी यूनुस पर ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि यूपी में किसी भी राजनीतिक हिंसा से संबंधित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

रालोद नेता पर फायरिंग मामले में भाजपा की प्रतिक्रिया
रालोद नेता पर फायरिंग मामले में भाजपा की प्रतिक्रिया

लखनऊ : बुलंदशहर में राष्ट्रीय लोकदल के नेता हाजी यूनुस पर ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की राजनीतिक हिंसा से संबंधित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, विपक्षी दलों में हताशा और निराशा लगातार बढ़ रही है. कहा कि विपक्षी दलों को भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में हराना बहुत ही मुश्किल लग रहा है. इसे लेकर राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश में लगातार राजनीतिक हिंसा की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.

प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने हिंसा को लेकर सख्त चेतावनी दी. कहा कि राजनीतिक दलों की तरफ से की जाने वाली किसी भी प्रकार से राजनीतिक हिंसा को उत्तर प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कोई भी कानून को हाथ में लेने का प्रयास करेगा तो कानून उससे सख्ती से निपटने का काम करेगा.

राजनीतिक हिंसा से संबंधित जो भी घटनाएं हुई हैं उनके पर्दाफास को लेकर पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं. जो लोग भी इसमें दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रविवार को रालोद नेता व पूर्व ब्लाॅक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से हाजी यूनुस का निजी गनर व ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए. इसके बाद घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया.

डीएम व एसएसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वहीं, हाजी यूनुस ने जेल में बंद अपने भतीजे अनस पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- सपा कार्यकर्ता की खुली 'दबंगई' : पुलिस अधिकारी का सिर पकड़कर खुद से लड़ाया, डर के मारे पुलिस के छूटे पसीने

उधर, हाजी यूनुस के गनर ने भी हमलावरों पर फायरिंग की जिसमें एक को गोली लगने की सूचना है. हाजी यूनुस ने बताया कि भाईपुरा से वह करीब ढाई बजे बुलंदशहर के लिए जा रहे थे. रास्ते में बंबे पर घात लगाए बैठे कार सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी के साथ पीछे चल रही एक और गाड़ी को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : बुलंदशहर में राष्ट्रीय लोकदल के नेता हाजी यूनुस पर ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इस प्रकार की राजनीतिक हिंसा से संबंधित गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, विपक्षी दलों में हताशा और निराशा लगातार बढ़ रही है. कहा कि विपक्षी दलों को भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में हराना बहुत ही मुश्किल लग रहा है. इसे लेकर राजनीतिक दल उत्तर प्रदेश में लगातार राजनीतिक हिंसा की तरफ आगे बढ़ रहे हैं.

प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने हिंसा को लेकर सख्त चेतावनी दी. कहा कि राजनीतिक दलों की तरफ से की जाने वाली किसी भी प्रकार से राजनीतिक हिंसा को उत्तर प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कोई भी कानून को हाथ में लेने का प्रयास करेगा तो कानून उससे सख्ती से निपटने का काम करेगा.

राजनीतिक हिंसा से संबंधित जो भी घटनाएं हुई हैं उनके पर्दाफास को लेकर पुलिस को सख्त निर्देश दिए गए हैं. जो लोग भी इसमें दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रविवार को रालोद नेता व पूर्व ब्लाॅक प्रमुख हाजी यूनुस के काफिले पर दिनदहाड़े कार सवार बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. गोली लगने से हाजी यूनुस का निजी गनर व ड्राइवर समेत पांच लोग घायल हो गए. इसके बाद घायलों को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया.

डीएम व एसएसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली. वहीं, हाजी यूनुस ने जेल में बंद अपने भतीजे अनस पर जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- सपा कार्यकर्ता की खुली 'दबंगई' : पुलिस अधिकारी का सिर पकड़कर खुद से लड़ाया, डर के मारे पुलिस के छूटे पसीने

उधर, हाजी यूनुस के गनर ने भी हमलावरों पर फायरिंग की जिसमें एक को गोली लगने की सूचना है. हाजी यूनुस ने बताया कि भाईपुरा से वह करीब ढाई बजे बुलंदशहर के लिए जा रहे थे. रास्ते में बंबे पर घात लगाए बैठे कार सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी के साथ पीछे चल रही एक और गाड़ी को घेरकर फायरिंग शुरू कर दी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.