आगरा: जिले के खेरागढ़ एसडीएम ने बारिश से बर्बाद फसलों का सर्वे करने में लापरवाह नायब तहसीलदार से लेकर लेखपाल पर कार्रवाई की तैयारी की है. एसडीएम ने सर्वे रिपोर्ट मांगने पर गुमराह करने पर लेखपाल अमर प्रताप सिंह को निलंबित करने के साथ ही दूसरे लेखपाल राजकुमार का वेतन रोक दिया है. इसके साथ ही नायब तहसीलदार विनोद कुमार और राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. जिससे तहसील कर्मचारियों में खलबली मच गई है.
बता दें, कि आगरा में 10 सितंबर से 14 सितंबर तक झमाझम बारिश हुई थी. 72 घंटे में रिकॉर्ड 222 एमएम बारिश हुई थी. रुक रुक कर और लगातार बारिश होने से जिले में किसानों की खडी फसलें जलमग्न हो गईं थी. जिले में हजारों हेक्टर बाजरा, धान, गोभी और अन्य सब्जियों की फसलें खराब हुईं थीं. जिस पर किसानों ने योगी सरकार से बर्बाद फसलों का सर्वे कराकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी.
डीएम ने दिए थे सर्वे करने के निर्देश: डीएम ने जिले में पिछले सप्ताह में हुई भारी बारिश से हजारों हेक्टेयर फसलें बर्बाद होने से हुए नुकसान के आंकलन के लिए सर्वे कराने का आदेश दिया है. जिले की बात करें, तो सबसे ज्यादा नुकसान खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में हुआ है. डीएम ने तहसील कर्मचारियों को निर्देश दिए है, कि खेतों का मुआयना करें. फसलों में हुए नुकसान का आंकलन करके सही रिपोर्ट दें. जिससे किसानों को फसल के नुकसान होने पर आर्थिक मदद दिलाई जा सके. लेकिन, जिले की सभी तहसीलों में नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक और लेखपालों ने घर बैठे ही फसलों का सर्वे कर लिया है.
इसे भी पढ़े-फर्रुखाबादः डीएम ने भ्रष्टाचार के आरोप में दो लेखपालों को किया निलंबित
यूं खुली सर्वे के दावों की पोल: खेरागढ़ एसडीएम संदीप यादव तहसील कर्मचारियों की सर्वे रिपोर्ट के सत्यापन के लिए किसानों से मिलने पहुंचे. जब वह खेतों पर हकीकत जानने पहुंचे तो किसानों ने एसडीएम को अपनी खराब फसल दिखाई और आपबीती सुनाई. इसके बाद एसडीएम संदीप यादव ने आरोपी लेखपाल अमर प्रताप सिंह, राजकुमार, नायब तहसीलदार विनोद कुमार और राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार की जांच कराई.
जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई का चाबुक: एसडीएम संदीप यादव ने बताया, कि लेखपालों, राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदार की जांच कराने पर उन पर लगाए गए सभी आरोप सही पाए गए है. इस पर नगला दूल्हे खां के लेखपाल अमर प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है. इसक साथ ही सरेंधी क्षेत्र के लेखपाल राजकुमार का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं. जगनेर के नायब तहसीलदार विनोद कुमार और सरेंधी क्षेत्र राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. कार्यों में शिथिलता बरतने पर अन्य कर्मियों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-रिश्वत लेने का आरोप: अमेठी और जौनपुर में लेखपाल पर हुई कार्रवाई