लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उनके साथ प्रदेश महासचिव और विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला आदि वरिष्ठ पार्टी नेता भी मौजूद थे.
पार्टी कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चलाएंगे
चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष पर पूरे प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला स्तर पर शहीद स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया. इस तरह से वह स्वतंत्रता संग्राम लड़ाई में शामिल रहे शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में जिला स्तर पर शहीद स्मारकों पर पार्टी कार्यकर्ता विशेष रूप से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.